कुछ दिनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम की ऑफिस उपस्थिति चेक की थी। कानपुर डीएम समय से अपने ऑफिस में मिले। लेकिन, विभागों में तैनात कर्मचारी समय से ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं। मंगलवार को डीएम विशाख जी के निर्देश पर 7 अधिकारियों ने 8 विभागों पर औचक निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे विभागों में पहुंचते ही अटेंडेंस रजिस्टर जब्त कर लिए गए। 81 कर्मचारी अब्सेंट मिले। सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
गायब अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस
एडीएम सिटी अतुल कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में निरीक्षण किया। यहां 19 कर्मचारी सुबह 10 बजे तक भी ऑफिस नहीं पहुंच सके। इसके अलावा सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार ने जिला विकास अधिकारी कार्यालय और परियोजना निदेशक, डीआरडीए कार्यालय में कर्मचारियों की अटेंडेंस चेक की। यहां सभी कर्मी उपस्थित मिले।
इन कार्यालयों में अधिकारी पहुंचे
जिला पूर्ति कार्यालय में एडीएम सिटी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एडीएम न्यायिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में एडीएम लैंड, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में एसडीएम सदर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालयों में एसीएम-3, ने निरीक्षण किया। बता दें कि सबसे ज्यादा 26 अधिकारी व कर्मचारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित मिले।
यहां मिले कर्मचारी अनुपस्थित
आगे भी होगी इस तरह से जांच
डीएम विशाख जी ने बताया कि आगे भी इस तरह से लगातार अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया हैं। जो लोग अब्सेंट मिलें हैं, उनसे उचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.