• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Along With 13 Patients Three Doctors Were Also Found Corona Infected In Hallet Hospital Of Kanpur, Positive Cases Were Not Found From Last One Week

हैलट ओपीडी में फिर मिलना शुरू हुए कोरोना संक्रमित:13 मरीजों के साथ तीन डॉक्टर भी पॉजिटिव, पिछले एक हफ्ते से नहीं मिले थे केस

कानपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हैलट ओपीडी - Dainik Bhaskar
हैलट ओपीडी

शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट में बुधवार को एक बार फिर से संक्रमितों की मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार से अस्पताल के सभी विभागों की ओपीडी को पूरी तरह खोल दिया गया। बुधवार को ओपीडी में आए मरीजों में से 13 पॉजिटिव मिले हैं। वे सभी बुखार और फ्लू के शिकार थे। इसके अलावा बुधवार को भी ओपीडी में बैठने वाले तीन डॉक्टर भी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।

सिर्फ अस्पताल की ओपीडी में ही बुधवार को कुल 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 77 साल का एक बुजुर्ग भी है, जो फर्रुखाबाद से किडनी का इलाज करवाने के लिए आया है। हैलट की ओपीडी पूरी तरह से खुले आज दूसरा ही दिन था।

फिर मिले कोरोना संक्रमित...
मेडिसिन विभाग के डॉ. एसके गौतम ने बताया कि जितने लोग भी ओपीडी में आर हे हैं, उनमें फ्लू पाया जा रहा है। हमारी टीमें ओपीडी में घूम-घूम कर रैंडम जांच करती हैं। इसमें 13 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। दो दिन से ओपीडी में बैठ रहे तीन जूनियर डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। डायलिसिस करवाने आए एक बुजुर्ग की उम्र को देखते हुए उसे हैलट के कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओपीडी के बाहर बैठे लोग अपनी बारी का इंतजार करते मरीज।
ओपीडी के बाहर बैठे लोग अपनी बारी का इंतजार करते मरीज।

पिछले एक हफ्ते से नहीं मिल रहे थे संक्रमित...

आपको बता दें पिछले एक हफ्ते से ओपीडी और फ्लू ओपीडी में संक्रमितों की मिलने की संख्या बिलकुल न के बराबर हो गई थी। मंगलवार को भी दो संक्रमित ओपीडी में मिले थे। एक बार फिर से कोरोना के मामलों के मिलने के बाद चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है।

खबरें और भी हैं...