IIT ने लांच की गेट 2023 की वेबसाइट:29 विषयों में आयोजित होगी परीक्षा, 30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

कानपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार आईआईटी कानपुर को मिली है। - Dainik Bhaskar
प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार आईआईटी कानपुर को मिली है।

आईआईटी कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 की अधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी है। प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार आईआईटी कानपुर को मिली है। वेबसाइट की लांचिंग निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने की।

परीक्षा आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु में होगी। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगी, जबकि फार्म 30 सितंबर तक भरे जाएंगे।

प्रवेश पत्र 3 जनवरी 2023 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसका आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा।

प्रो. अभय करंदीकर, निदेशक आईआईटी कानपुर, गेट 2023 वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए।
प्रो. अभय करंदीकर, निदेशक आईआईटी कानपुर, गेट 2023 वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए।

29 विषयों में आयोजित होगी परीक्षा

गेट 2023 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। इसके कुछ विषयों में दो पेपर चुनने के विकल्प के साथ 29 विषयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा इंजीनियरिंग, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में विभिन्न ग्रेजुएट विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करेगी।

किसी भी ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रम के तीसरे साल में अध्ययन करने वाले संभावित उम्मीदवार या जिन्होंने इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / विज्ञान / वाणिज्य / कला में कोई सरकारी डिग्री पूरी की है, वे यह परीक्षा दे सकते हैं।