कानपुर पुलिस ने सपा MLA इरफान सोलंकी को फरारी कटाने और फर्जी आधार कार्ड बनवाने के मामले में सपा नेत्री के मौसा इशरत अली को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही फर्जी आधार कार्ड की दो प्रतियां भी बरामद कर ली हैं। फर्जी आधार कार्ड बनाने के दौरान फाइनल प्रिंट देने से पहले इन प्रतियों को फाड़कर फेंक दिया गया था। पुलिस ने आठ टुकड़ों में फटे हुए दो जाली आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार इशरत से पूछताछ के बाद पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बरामद किया।
पुलिस ने ब्यूटी पार्लर से बरामद की फर्जी आधार की कॉपी
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने फरारी के दौरान अशरफ अली नाम से जाली आधार कार्ड बनवाकर दिल्ली से मुंबई हवाई यात्रा की थी। जांच में सामने आया था कि सपा नेत्री नूरी शौकत के मौसा कर्नलगंज निवासी इशरत अली ने जाली आधार कार्ड बनवाया था।
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने गुरुवार को छापेमारी करके जाली आधार कार्ड बनवाने के आरोपी इशरत अली को उनके घर से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के बाद नूरी के घर के पास ब्यूटी पार्लर से इरफान का अशरफ अली नाम से बनाया गया जाली आधार कार्ड बरामद कर लिया। फाइनल प्रिंट देने से पहले दो कॉपी फाड़कर फेंकी गई थी। आठ टुकड़ों में फटे आधार को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही आरोपी इशरत को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
इरफान समेत 9 के खिलाफ ग्वालटोली में दर्ज हुई थी FIR
इरफान को फरारी कटवाने और जाली आधार कार्ड बनवाने के मामले में ग्वालटोली थाने में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी के साथ ही सपा नेत्री नूरी शौकत, अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी, इशरत, अम्मार इलाही उर्फ अली, अनवर मंसूरी, अख्तर मंसूरी और अली को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में पुलिस इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, नूरी शौकत, अम्मार इलाही उर्फ अली, इरफान के साले अनवर मंसूरी और अख्तर मंसूरी, अशरफ अली उर्फ शेखू को अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है। अब इशरत को भी अरेस्ट कर लिया है। बाकी अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.