• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Brutal Murder By Kidnapping A Ten Year Old Innocent In Kanpur Under Narval Police Station, Nailed In The Eye And Face Was Burned By Cigarette, Police Suspects Rape Or Black Magic As Prime Cause Of Murder

आंख में कील ठोंककर 10 साल के बच्चे की हत्या:कानपुर में सिगरेट से चेहरा दागा, लात लगाकर गला घोंटा, निर्ममता देख लोगों की रूंह कांप गई

कानपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बच्चे का शव खेत में नग्न हालत में मिला। - Dainik Bhaskar
बच्चे का शव खेत में नग्न हालत में मिला।

कानपुर के नर्वल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव के मासूम को अगवा करके उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। मंगलवार को खेत में उसका शव नग्न हालत में मिला। उसकी एक आंख कील ठोंककर फोड़ दी गई थी। इतना ही नहीं हत्यारे ने पूरा चेहरा भी सिगरेट से दागा था। एसपी आउटर ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगाया है। बताया जा रहा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है।

शव को देखते एसपी और सीओ सदर।
शव को देखते एसपी और सीओ सदर।

शव देखकर परिजनों और गांव के लोगों की रूह कांप उठी
कानपुर आउटर के नर्वल थाना क्षेत्र के सकट बेहटा गांव में रहने वाले महेंद्र कोरी राज मिस्त्री का कक्षा-5 में पढ़ने वाला 10 साल का बेटा सोमवार दोपहर को खेलने निकला था। इसके बाद से लापता हो गया। मंगलवार दोपहर गांव में रहने वाले रामेंद्र मिश्रा के सरसों के खेत में किशोर का शव नग्न हालत में मिला।

बच्चे के कपड़े दूसरे खेत में पड़े थे। मौके पर पहुंची नर्वल थाने की पुलिस, सीओ सदर और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि बच्चे की एक आंख को कील ठोंककर फोड़ा गया है। गर्दन में जूते के निशान मिलने से लग रहा कि लात लगाकर गला घोंटा गया है। इसके साथ ही पूरा चेहरा सिगरेट से दागा गया है।

सीओ सदर ऋषिकेश यादव ने बताया कि बच्चे के शव का रात में ही डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीएमओ की अनुमति के लिए कागज भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।

गांव में आक्रोशित भीड़ को समझाती पुलिस।
गांव में आक्रोशित भीड़ को समझाती पुलिस।

फॉरेंसिक टीम को जांच के दौरान बगल के खेत में कपड़े और टायर मिले। पास ही यूकेलिप्टस के पेड़ के पास शराब की एक बोलत और प्लास्टिक के दो गिलास मिले हैं। इसके साथ ही खून से सना डंडा और मृतक किशोर की गर्दन पर जूते के निशान मिले हैं। सिर पर भी गंभीर चोट है।

कुकर्म या तंत्र-मंत्र के बाद हत्या की आशंका
एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस जांच में कुकर्म के बाद हत्या या फिर तंत्र-मंत्र के बाद किशोर की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। कई संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राज मिस्त्री के छह बेटे और चार बेटियां हैं। इसमें आठवें नंबर पर मृतक किशोर था।

खबरें और भी हैं...