कोविड अस्पतालों में CCTV रखेगा नज़र:कानपुर देहात के L-2 अस्पतालों में मरीजों की सीसीटीवी से होगी निगरानी, अब बच नहीं पाएंगे लापरवाह स्वास्थ्यकर्मी

कानपुर देहात2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो- कोविड वॉर्ड - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो- कोविड वॉर्ड
  • पहले चरण में 16 सीसीटीवी लगाने का काम शुरू

कानपुर देहात में कोरोना संक्रमण से लड़ रहे मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए अब प्रशासन अस्पतालों की सीसीटीवी से निगरानी करने की तैयारी कर रहा है। इलाज में लापरवाही की मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने तय किया है कि अब मुख्य द्वार से लेकर वेंटिलेटर वॉर्ड तक को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा।

सीसीटीवी के माध्यम से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब हर एक मरीज और स्वास्थ्यकर्मी पर निगाह रखेगा।

शिकायत के बाद उठाया कदम

दरअसल कानपुर देहात में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की थी कि वॉर्डों में स्वास्थ्यकर्मी इलाज में लापरवाही कर रहे हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सीसीटीवी लगाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

पहले चरण में 16 सीसीटीवी लगाए जाने का कार्य शुरू हो गया है। स्वास्थ्य महकमे की मानें तो इससे अस्पताल में मरीजों का इलाज, डॉक्टर और कर्मियों की उपस्थिति समेत पल-पल की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिल सकेगी।

लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रभारी सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि आए दिन स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही करने के आरोप लगते रहते हैं। आरोपों की सत्यता जांचने के लिए भी सीसीटीवी बेहद कारगर होंगे। इस दौरान अगर कोई भी मरीज का परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाता है तो आरोपों की पुष्टि के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया जाएगा

खबरें और भी हैं...