शहर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। जिस हिसाब से पॉजिटिव केस मिल रहे है उसे देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है की तीसरी लहर कानपुर तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को शहर में 96 कोरोना संक्रमित लोग मिले। संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या लगातार शहर के लोगों को परेशान कर रही है। इस समय शहर में एक्टिव केसों की संख्या 257 हो गई है।
इन इलाकों से मिले संक्रमित...
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में कोरोना के नए मामले आर्य नगर, गीता नगर, बर्रा, विष्णुपुरी, पीएसी, कर्नलगंज, प्रेमनगर, एचएएल, पनकी, कैंट, हेमंत विहार, जरौली, नवाबगंज, गांधीग्राम, राजीव नगर, साकेत नगर, यशोदानगर, अंबेडकर पुरम, मंगला विहार, शारदा नगर, गंगानगर, ग्वालटोली, विकासनगर, भन्नाना पुरवा, शिवगंज, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, चौबेपुर, डीएमएसआरडीई, जाजमऊ, हनुमंत विहार, खलासी लाइन, आईआईटी, पांडु नगर, काकादेव, स्वरूप नगर, सिविल लाइंस, तिलक नगर, किदवई नगर, कल्याणपुर, अशोक नगर, गोविंद नगर, दामोदर नगर, तिवारीपुर में पाए गए है। इन सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए है, साथ ही इन सभी लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
कुल 4434 लोगों की कोरोना जांच हुई आज...
कानपुर में गुरुवार को कोरोना की जांचों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली। गुरुवार को शहर में सिर्फ 4434 टेस्ट किये गए।
आईआईटी बनता जा रहा है कोविड का नया हब...
कानपुर में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसी क्रम में आईआईटी कानपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट साबित होता दिख रहा है। रोजाना नए केस सामने आरहे है। आज आठवे दिन भी आईआईटी से नए पॉजिटिव केस मिले है। इनकी संख्या क्या वो अभी सीएमओ ने नहीं बताया है लेकिन आईआईटी के दीक्षांत समारोह से शुरू हुआ यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.