IPL के 15वें सीजन में UP के 11 क्रिकेटरों को 22.50 करोड़ रुपए मिले। दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद ने खिलाए 3-3 खिलाड़ी, लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदे थे 3 पर खिलाए 2 ही। आइए देखते हैं कि UP को इस सीजन से क्या-क्या मिला।
सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप ने लिए, लेकिन चर्चा मोहसिन की
लखनऊ ने UP के 3 खिलाड़ियों को लिया था, लेकिन एक को सिर्फ एक मैच खिलाया, एक को मौका नहीं दिया। जिसे मौका दिया उसने 9 मैच में 14 विकेट लिए।
सबसे ज्यादा पैसा शिवम को मिला, टॉप परफॉर्मर बने मोहसिन
शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ में खरीदा था। उनके साथ कुल 10 और खिलाड़ी ऑक्शन में बिके थे। इन्हें कुल 22.50 करोड़ रुपए मिले।
IPL में लखनऊ के प्लेऑफ तक पहुंचने से UP के और क्रिकेटरों मौका मिलने के आसार
IPL के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ तक पहुंची। पूरे सीजन में टीम टॉप 3 में शामिल रही। इससे टीम की पहचान बन गई। टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वो अगले साल और ज्यादा मजबूती से मैदान में उतरेंगे। टीम प्रबंधन ने ये भी कहा कि वो आने वाले समय में UP के टेलैंट पर नजर रखेगी।
इंडियन टीम के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है UP वालों ने
विजेता गुजरात टाइटंस के ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने 11 विकेट लेकर अपनी दावेदारी पेश की है। इसी साल के अंत में T20 विश्व कप होगा। उसमें कुलदीप यादव और शिवम मावी भी नजर आ सकते हैं।
IPL UP को रैना जैसे सितारे दे चुका है
इस सीजन के चलते हो सकता है कि कुलदीप यादव के दोबार सेलेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन इससे पहले सुरेश रैना, पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियों को IPL ने लंबे समय तक खेलते रहने का मौका दिया। अब रिंकू सिंह और शिवम मावी भी रेस में आ गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.