गार्ड ने बेटे को पीट रहे दोस्त को गोली मारी:गर्दन में गोली लगने से युवक ने मौके पर तोड़ दिया दम, सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर रायफल की बरामद

कानपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
देर रात मौके पर जांच करने पहुंचे डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी - Dainik Bhaskar
देर रात मौके पर जांच करने पहुंचे डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी

पनकी रतनपुर इलाके में बुधवार देर रात बेटे से मारपीट कर रहे उसके दोस्त को रायफल से गोली मार दी। युवक के गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। पनकी पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसके घर से रायफल भी बरामद कर ली है।

मृतक धर्मेंद्र का फाइल फोटो
मृतक धर्मेंद्र का फाइल फोटो

सिक्योरिटी गार्ड को बोला डराने के लिए चलाई थी गोली
एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पनकी रतनपुर निवासी धर्मेंद्र पाल (22) का पड़ोसी सोनू से नशेबाजी के दौरान झगड़ा हो गया। दोनों का झगड़ा हुआ तो धर्मेंद्र के पिता और उसके भाई भी घर से बाहर आ गए और सोनू को गिराकर लात-घूसों से पीटने लगे। बेटे सोनू की चीखपुकार सुन उसके पिता त्रियुगी और भाई मोनू बाहर अए तो बेटे को पिटता देख खून सवार हो गया और ललकाते हुए घर के भीतर से रायफल निकाल लाए। इसके बाद त्रियुगी ने सीधे धर्मेंद्र को गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलते ही बाकी सभी वहां से अपनी जान बचाकर भागे और पनकी थाने पर हत्या की सूचना दी।
एसीपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तीनों आरोपी त्रियुगी और उसके दोनों बेटे मोनू और सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान त्रियुगी का कहना था कि उसने डराने के लिए गोली चलाई थी, लेकिन गर्दन में गोली धंस गई। गुरुवार को पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजेगी।
दोस्तों की नशेबाजी हत्याकांड तक पहुंची
पड़ोसियों ने बताया कि धर्मेंद्र और सोनू अच्छे दोस्त थे। दोनों ने साथ में ही शराब पी और इसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ था। इधर घर वाले भी नशे में थे और समझाने की बजाए खून-खराबे पर उतारू हो गए। मामूली झगड़ा नशेबाजी के चलते तूल पकड़ लिया और सिक्योरिटी गार्ड ने आवेश में आकर बेटे को पीट रहे धर्मेंद्र को गोली मार दी। धर्मेंद्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...