• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Health Department Identified 117 People Who Returned From Monkeypox Affected Countries, 396 People Returned From Abroad In 15 Days. Kanpur

कानपुर में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ा:मंकीपॉक्स प्रभावित देशों से लौटे 117 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने किया चिन्हित,  15 दिनों में 396 लोग लौटे विदेश से

कानपुर8 महीने पहले

शहर में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। विदेश से लौटे करीब 117 लोगों के ऊपर स्वास्थ्य विभाग अपनी नजर बनाए हुए है। सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने बताया, शासन से हमारे पास विदेश से लौटे 117 लोगों की सूची आयी है। यह सभी लोग मंकीपॉक्स प्रवित देशों से वापस लौटे है। यह सूची केंद्र सरकार ने शासन को भेजी है। हम लोगों इन सभी लोगों को चिन्हित करके 21 दिनों तक आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग कर रहा है निगरानी
जितने लोगों की सूची शासन की तरफ से भेजी गई है उन सभी की निगरानी स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही है। सभी के घर के बाहर दो स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को तैनात किया गया है।

सभी के सैंपल भेजे जाएंगे जांच के लिए
सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने बताया, जितने भी लोग वापस लौटे है सभी के सैंपल हमारी टीमें ले रही है, साथ ही इसकी जांच के लिए सैंपल केसीएमयू भेजे जाने की तैयारी चल रही है। इस समय हमारी टीम ने 16 लोगों के सैंपल ले लिए है अन्य लोगों के सैंपल कलेक्ट किये जा रहे है। हमारी टीमों को गुरुवार शाम तक का लक्ष्य दे दिया गया है, टीम को शाम तक 60 लोगों के सैंपल कलेक्ट करने है।

इन देशों से लौटें है शहर में लोग
खाड़ी देशों के अलावा ब्रिटेन, यूरोप, स्विट्जरलैंड, सूडान, अफ्रीकी देशों और अमेरिका से लोग लौटकर वापस आए है। जितने भी लोग लौटें है उनमें से अभी तक किसी में भी मंकीपॉक्स जैसे लक्षण नहीं दिखे है। लेकिन इन सभी पर मंकीपॉक्स होने का खतरा मंडरा रहा है।

विदेश से लौटने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है
कानपुर शहर में विदेश से आने जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में सिर्फ 117 लोगों को ही चिन्हित करना कहीं स्वास्थ्य विभाग को भारी न पड़ जाए। सीएमओ ने बताया पिछले 15 दिनों में करीब 396 लोग विदेश से लौटें है। लेकिन सभी मंकीपॉक्स प्रभावित देशों से नहीं है।