कानपुर में जल्द ही डीएम ऑफिस, विकास भवन, नगर निगम और अन्य सरकारी भवनों में आधार अपडेट करा सकेंगे। अगर आपका आधार बने 10 साल हो गए हैं, तो एक बार अपडेट जरूर करा लें। आधार से कोई भी व्यक्ति जिनका आधार में पता, नाम, मोबाइल नंबर, फोटोग्राप्स और बायोमैट्रिक में बदलाव कर सकता है।
कानपुर में 227 आधार केंद्र
UIDAI के क्षेत्रीय अधिकारी अमित सिंह ने बताया, "कानपुर में 227 आधार सेंटर हैं। आधार अपग्रेडेशन के लिए जिला सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय, CGHS कार्यालय, रतनलालनगर और केस्को ऑफिस किदवई नगर में भी कैंप जल्द लगाए जाएंगे। अभी शहर में 32 कैंप चलाए जा रहे हैं।
एक महीने में 25 हजार नए आधार बने
खुद से ऑनलाइन अपडेट करने पर 25 रुपए जबकि कैंप में कोई भी आधार अपडेट करने पर 50 रुपए फीस देनी होगी। ऑनलाइन SSUP के माध्यम से आधार अपडेट करा सकते हैं। कानपुर में बीते 1 महीने में 25 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 54 हजार आधार अपडेट किए गए हैं। आधार अपडेशन की शिकायत हेल्प लाइन नंबर-1947 पर कर सकते हैं।
आधार ऐसे कर सकते हैं अपडेट
1. ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते (Pol) और पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते हैं, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये देने होंगे।
2. अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए बतौर फीस 50 रुपए देने होंगे। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए appointments.uidai.gov.in/ bookappointment.aspx पर लॉग इन करें। आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.