आईआईटी कानपुर के एल्युमिनाई अवार्ड 2022 की घोषणा हो गई है। यह शिक्षा, शोध और समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले पुरातन छात्रों को दिया जाता है। संस्थान का सबसे प्रसिद्ध सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवार्ड मिनिस्ट्री ऑफ स्टील की निदेशक नेहा वर्मा को दिया जाएगा। पुरातन छात्रों को संस्थान के दो नवंबर को आयोजित स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। यंग एल्युमिनस अवार्ड प्रो. मोहित कुमार जौली और प्रो. दीपक पाठक को मिलेगा। डिस्टिंग्विश्ड सर्विस अवार्ड श्रीकांत शास्त्री और राजीव शांति स्वरूप को दिया जाएगा।
1998 बैच की पासआउट हैं नेहा
आईआईटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि नेहा वर्मा संस्थान से 1998 बैच की पासआउट हैं। प्रो. मोहित कुमार जौली सेंटर फॉर बायोसिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग और प्रो. दीपक पाठक यूएसए के इंजीनियरिंग संस्थान से हैं। श्रीकांत शास्त्री 1983 और राजीव शांति स्वरूप 1973 के पासआउट हैं।
इन्हें भी मिलेगा सम्मान
डिस्टिंग्विश्ड सर्विस अवार्ड-2022 प्रो. दीपक धर, प्रो. संजय रंका, प्रो. विवेक सरकार, प्रो. रत्नेश कुमार, रानादेब रॉय, राजेंद्र भट्टाराय, डॉ. रुचिर पुरी, डॉ. स्मिता अग्रवाल हाश्मि, आलोक बाजपेई, दीपक देव राज, डॉ. अनिल कुमार राजवंशी को मिलेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.