कानपुर में मंगलवार को नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए खिलाफ अभियान चलाया। जाजमऊ जोन-2 स्थित केडीए बाजार में लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया था। लगातार शिकायतों के बाद नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने वहां से अतिक्रमण हटवाया। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
नगर निगम की कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध
नगर निगम की अचानक हुई कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के अतिक्रमण छोड़ दिए गए और बाकियों के तोड़ दिए गए। दुकानदारों का ये भी कहना था कि त्योहार का सीजन आने वाला है। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई से व्यापार चौपट हो रहा है।
पार्क में रामलीला का होना है आयोजन
नगर निगम प्रवर्तन दस्ते के प्रभारी आलोक नारायण ने बताया कि केडीए बाजार के पास स्थित रामलीला पार्क है। वहां रामलीला का आयोजन होना है। ऐसे में पार्क के आसपास अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। 5 स्थाई निर्माण, मुर्गे की दुकान, 15 अस्थाई अतिक्रमण और 2 बड़ी होर्डिंग को भी तोड़ा गया है। पुलिस बल की मौजूदगी में लोग ज्यादा विरोध नहीं कर सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.