लखनऊ में आयोजित अर्बन कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर स्मार्ट सिटी योजनाओं का लोकार्पण किया। कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत बीते 1 साल पहले बनकर तैयार हुए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) का लोकार्पण किया। इसे टेक महिंद्रा कंपनी ने 389 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है। इसके अलावा स्मार्ट रोड का प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया।
स्मार्ट रोड का लोकार्पण
कानपुर की सबसे महंगी रोड का भी लोकार्पण किया। 2.3 किमी. रोड 35.20 करोड़ रुपए से तैयार की गई है। हालांकि इसका उपयोग कानपुरवासियों के लिए कुछ खास नहीं है। स्मार्ट रोड को मेद्यदूत से चार्लिस चौराहा, शिव चौक, झाड़ी बाबा चौराहा, पनचक्की चौराहा, नरौना चौराहा से चार्लिस चौराहा तक बनाया गया है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें तारों के लिए बड़ी-बड़ी यूटिलिटी डक्ट डाली गई है। इसमें बार-बार तार आदि डालने के लिए सड़क को खोदना नहीं पड़ेगा। एबीडी एरिया के तहत चिन्हित क्षेत्र में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग का कार्य 4 करोड़ रुपए से पूरा किया गया। इसका भी पीएम ने लोकार्पण किया।
महापौर और नगर आयुक्त लखनऊ रवाना
अर्बन कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन लखनऊ में हैं। दोनों ही वहां अगले 2 दिनों तक रहेंगे। देश भर की स्मार्ट सिटी के सीईओ को भी बुलाया गया है। वहीं महापौर प्रमिला पांडेय ने ताज होटल में महापौर संघ की बैठक में हिस्सा लिया। बताया कि निकायों में 74वें संसोधन को लागू करने के लिए चर्चा की गई।
इन कार्यों का किया शिलान्यास
-नानाराव पार्क स्थित स्वीमिंग पूल का अपग्रेडेशन- 10 करोड़ रुपए
-कारगिल पार्क के अंदर सिंथेटिक टर्फ, म्यूजिक सिस्टम, लाइटिंग का कार्य- 4.48 करोड़
-नानाराव पार्क में लाइट एंड साउंड शो सहित म्यूजिक सिस्टम का कार्य- 4.80 करोड़
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.