छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन सेकंड ईयर, थर्ड ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर की परीक्षा 16 जुलाई से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए 11 जिलों में 481 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में साढ़े चार लाख छात्र शामिल होंगे। पहली बार परीक्षाओं में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन नहीं किया गया है। हर केंद्र पर ऑब्जर्वर तैनात किया गया है। परीक्षा उन्हीं की कस्टडी में कराई जाएगी। कोरोना की वजह से इस बार मल्टी चॉइस प्रश्न भी पूछे जाएंगे। डेढ़ घंटे की परीक्षा में छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करना अनिवार्य रहेगा।
कई छात्रों को नहीं मिला है प्रवेश पत्र...
सीएसजेएमयू प्रशासन ने ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की वार्षिक परीक्षा की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के बाद छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। हालांकि कई ऐसे कॉलेज भी है जिनके छात्रों को अभी तक कार्ड नहीं मिले हैं। इस वर्ष कोरोना के कारण ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है। छात्रों की संख्या कम होने के बावजूद विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी नहीं की है। विवि के कुलपति विनय कुमार पाठक के मुताबिक छात्रों का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। जिन कॉलेजों को नहीं मिला है, परीक्षा से पहले उनको को जारी कर दिया जाएगा।
इन शहरों में बने परीक्षा केंद्र
शहर - परीक्षा केंद्र
कानपुर नगर - 68
औरैया - 38
कानपुर देहात - 38
कन्नौज - 31
फर्रुखाबाद - 33
उन्नाव - 35
इटावा - 28
लखीमपुर खीरी - 47
रायबरेली - 48
सीतापुर - 53
हरदोई - 62
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.