• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Metro Launches 'Tatya' Tunnel Boring Machine; Will Go From Naveen Market To Bada Chauraha, Kanpur Metro, Kanpur News, Kanpur News Hindi, Kanpur News Today, Kanpur

मेट्रो ने लॉन्च की ‘तात्या’ टनल बोरिंग मशीन:नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा तक चलेगी अंडरग्राउंड मेट्रो​​​​​​​, चुन्नीगंज में खुदाई शुरू

कानपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड निर्माण के लिए तात्या और नाना टनल बोरिंग मशीन को लगाया गया है। - Dainik Bhaskar
कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड निर्माण के लिए तात्या और नाना टनल बोरिंग मशीन को लगाया गया है।

सोमवार को कानपुर मेट्रो ने चुन्नीगंज से अंडरग्राउंड खुदाई का काम शुरू कर दिया। तात्या टनल बोरिंग मशीन को चुन्नीगंज से लॉन्च किया गया है। यह टीबीएम चुन्नीगंज से लेकर बड़ा चौराहा तक डाउनलाइन टनल का निर्माण करते हुए बड़ा चौराहा भूमिगत मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलेगी।

दो टीबीएम लगातार कर रही हैं कार्य
मशीन को बाहर निकालने के लिए बड़ा चौराहा में रिट्रीवल शाफ्ट तैयार किया जाएगा। तात्या टीबीएम को चुन्नीगंज से लेकर बड़ा चौराहा तक 1264 मीटर लंबी टनल का निर्माण करना है। इससे पहले मार्च के पहले सप्ताह में चुन्नीगंज से अपलाइन पर टनल निर्माण के लिए ‘नाना’ टीबीएम को लॉन्च किया गया था। यह मशीन अब तक 58.8 मीटर टनल का निर्माण पूरा कर चुकी है।

चुन्नीगंज अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई खुदाई।
चुन्नीगंज अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई खुदाई।

4 किमी. तक होना है निर्माण
लगभग 4 किमी लंबे चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन में नाना और तात्या टनल बारिंग मशीनों ने बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच 1005 मीटर टनल निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया है। इसके बाद अब इन्हें चुन्नीगंज स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से नवीन मार्केट होते हुए बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन तक टनल निर्माण के लिए लॉन्च किया गया है।

टीबीएम को बाहर नहीं निकाला जाएगा
समय की बचत के लिए इन दोनों ही टनल बोरिंग मशीनों को नवीन मार्केट भूमिगत स्टेशन पर बाहर निकालकर दोबारा लॉन्च नहीं किया जाएगा, बल्कि ड्रैगिंग प्रणाली का उपयोग करते हुए इन्हें 215 मीटर लंबे नवीन मार्केट स्टेशन के अंदर एक छोर से दूसरे छोर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए नवीन मार्केट भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर टीबीएम के पहुंचने से पहले ही वहां प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण पूरा किया जाएगा। यहां से मशीन टनल निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाते हुए बड़ा चौराहा तक पहुंचेंगी।

सोमवार को दूसरे रूट पर टीबीएम को लॉन्च किया गया।
सोमवार को दूसरे रूट पर टीबीएम को लॉन्च किया गया।

अन्य सेक्शन पर तेजी से चल रहा कार्य
गौरतलब है कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर के अंतर्गत चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के अलावा कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर और बारादेवी-नौबस्ता सेक्शन पर भी निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

खबरें और भी हैं...