शहर में बढ़ते डेंगू से बचाव के लिए भाजपाइयों ने जागरूकता अभियान शुरू किया। इसके तहत तरह मच्छरों से बचाव के तरीके बताये गये। इसी के साथ नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर ने मच्छरदानी वितरित किए । पार्टी पदाधिकारियों ने डफरिन अस्पताल पहुंचकर नवजात शिशुओं को मच्छरदानी देने का कार्य किया।
परिजन बरतें अतिरक्त सावधानी: बजाज
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने अपनी टीम के साथ डफरिन जच्चा बच्चा अस्पताल पहुंचे। जहां नवजात शिशुओं के परिजनों से बच्चों की सुरक्षा में अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की। सभी से साफ-सफाई रखने का आह्वान किया गया। साथ ही इस कार्य को संगठन के ध्येय वाक्य सेवा ही संगठन का अनुपालन बताया।
जानजागरण अभियान चलाया जाएगा
उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए भाजपा ने जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। नवजात शिशुओं की सुरक्षा के साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए कार्य किया जा रहा है। लोगों को जलभराव से बचाव और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बता दें कि शुक्रवार को भी भाजपा पदाधिकारियों ने हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में जाकर बच्चों को मच्छरदानी देकर उन्हें मच्छरों से बचाव का प्रयास किया था। आज कार्यक्रम में महामंत्री वीरेश त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, रंजीत भदौरिया, मनीष, अवधेश सोनकर, जितेंद्र शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.