• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Nominations Will Start From March 15, Voting Will Be Held On April 9, MLC Election Kanpur, MLC First Phase Election, Kanpur Fatehpur MLC Seat, Kanpur

कानपुर में 9 अप्रैल को भाजपा की परीक्षा:पहले चरण में होंगे MLC चुनाव, 15 मार्च से शुरू होंगे नामांकन; भाजपा के पास है यह सीट

कानपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान परिषद के चुनावों को लेकर घोषणा कर दी है। - Dainik Bhaskar
कानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान परिषद के चुनावों को लेकर घोषणा कर दी है।

कानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान परिषद के चुनावों को लेकर घोषणा कर दी है। कानपुर-फतेहपुर से एक एमएलसी चुना जाएगा। विधानसभा चुनाव का मतदान और मतगणना पूरी होने के बाद एमएलसी की खाली हो रही सीटों का चुनाव कराया जाएगा। कानपुर में एक सीट भाजपा के पास है। मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर दयानंद प्रसाद ने तिथियों की जानकारी दी।

एमएलसी चुनाव को लेकर जारी किए गए आदेश।
एमएलसी चुनाव को लेकर जारी किए गए आदेश।

9 अप्रैल को होगा मतदान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एमएलसी चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। कानपुर में 15 मार्च से अधिसूचना लागू होगी। 9 अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी।बता दें कानपुर समेत यूपी की 36 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है। 4 और 5 फरवरी को किए गए नामांकन पत्रों को भी शामिल किया जाएगा।

एमएलसी चुनाव ये डालते हैं वोट
विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतें, जिला पंचायतें, क्षेत्र पंचायतें व छावनी बोर्ड के सदस्य मतदान करते हैं। वर्ष 2016 के चुनाव में कुल 1 लाख 27 हजार 491 मतदाता थे। यह चुनाव 938 मतदान केंद्रों पर हुआ था। इस बार के चुनाव में यह संख्या करीब 1.40 लाख होने की उम्मीद है।

कानपुर में पहले चरण में होंगे चुनाव
नामांकन शुरू करने की तारीख - 15 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख - 19 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच - 21 मार्च
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख - 23 मार्च
मतदान - 9 अप्रैल (सुबह 8 से शाम 4 बजे तक)
मतगणना - 12 अप्रैल

खबरें और भी हैं...