सेना में भर्ती के लिए देश में सबसे पहले कानपुर एयरफोर्स ने ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया था। एयरफोर्स में अग्निवीरों का पहला बैच भी कानपुर से ही निकलेगा। अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया का सेकेंड फेज कानपुर में शुरू होने जा रहा है। 21 अगस्त से लगातार 6 दिन तक टेस्ट में पास हुए करीब 3 हजार सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है।
हर दिन 500 का होगा फिजिकल
बुधवार को अग्निवीर वायु की भर्ती प्रक्रिया के लिए डीएम विशाख जी और इंडियन एयरफोर्स के एओसी कानपुर नगर एयर कमोडोर पीएस गंगोपाध्याय की उपस्थिति में एयरफोर्स स्टेशन में ही बैठक हुई। मीटिंग में एडीएम लैंड, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हर दिन 500 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा।
बता दें कि कानपुर में 24 जुलाई को 17 सेंटर पर करीब 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था।
मौके पर ही होगा हेल्थ चेकअप
फिजिकल पास करने वाले अभ्यर्थियों हेल्थ चेकअप भी मौके पर ही किया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अभ्यर्थी और उनके पेरेंट्स के लिए वेटिंग एरिया, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की शिफ्टवार तैनाती की जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.