कानपुर में पुलिस को धक्का देकर भागा चोर:पुलिस कमिश्नर ने दरोगा और दो हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, आरोपी तलाश दबिश

कानपुर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
रौनक। - Dainik Bhaskar
रौनक।

कानपुर के ग्वालटोली थाने से मंगलवार को एक चोर पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भाग निकला। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती इससे पहले वह फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से दरोगा और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। अब चोर की तलाश में कई थानों की पुलिस को लगाया गया है।

कई थानों की पुलिस फोर्स फरार चोर की तलाश में जुटी

एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि ग्वालटोली थाने की पुलिस ने एक चोरी के मामले में शातिर चोर ग्वालटोली निवासी रौनक कोरी को उठाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने करीब दो लाख का माल भी बरामद कर लिया था।

मंगलवार को उसे जेल भेजना था, लेकिन सुबह वह टॉयलेट जाने की बात कहकर हवालात से बाहर निकला। टायलेट के पास पहुंचते ही दरोगा और सिपाहियों को धक्का देकर भाग निकला। पुलिस वालों ने जब तक शोर मचाया ग्वालटोली सब्जी मंडी की तरफ जाने के बाद गली से लापता हो गया।

ग्वालटोली थाने की पुलिस करीब दो घंटे तक तलाश करती रही, उसके घर पर छापा मारा। लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने ग्वालटोली थाने के दरोगा अशोक कुमार और दो हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर व रामकुमार को सस्पेंड कर दिया।

10 दिन पहले नौबस्ता से भागा था रेप का आरोपी

नौबस्ता पुलिस हिरासत से 3 मार्च को रेप का आरोपी भाग निकला था। चमनगंज का रहने वाला मुस्तकीम उर्फ समीर एक नाबालिग को लेकर भाग गया था। नौबस्ता पुलिस ने समीर के खिलाफ रेप और पाक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस समीर को अरेस्ट करेक 3 मार्च को कांशीराम हॉस्पिटल मेडिकल कराने के लिए ले गई थी। हॉस्पिटल में शातिर समीर पुलिस को धक्का देकर भाग निकला था। आज तक पुलिस रेप के आरोपी का सुराग नहीं लगा सकी है।