कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा मंगलवार रात को पुलिस अफसरों और भारी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे। फजलगंज से लेकर अनवरगंज तक पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस अफसरों ने पब्लिक की समस्याएं भी सुनी और उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।
मुस्लिम क्षेत्र में बढ़ी चौकसी, पैदल मार्च भी किया
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंत प्रकाश तिवारी, डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी व थाना पुलिस के साथ पैदल मार्च किया। फजलगंज से शुरू हुआ पैदल मार्च चमनगंज की गलियां तक चला। मुस्लिम क्षेत्रों में भी पैदल मार्च करने के साथ ही चौकसी बढ़ा दी गई है। कमिश्नर ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानने के साथ जल्द निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। फजलगंज से शुरू होकर सीसामऊ, बांस मंडी, चमनगंज, लाटूश रोड होते हुए अनवरगंज से समाप्त हुआ।
कहीं स्वागत तो कहीं दर्द छलका
पुलिस के पैदल मार्च के दौरान कई जगह व्यापारियों समेत अन्य ने स्वागत किया। तो वहीं कई जगह लोगों ने पुलिस अफसरों को अपना दर्द साझा किया। पुलिस अफसरों ने जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कराने का भरोसा भी दिलाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.