- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- See In 10 Pictures The Struggle Of The Family After The Death Of Aanchal, From Home To The Post mortem House And Then To The Struggle On The Road
मसाला किंग की पत्नी के मौत का मामला:10 तस्वीरों में देखें आंचल की मौत के बाद परिवार का संघर्ष, घर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस और फिर सड़क पर संघर्ष करने तक
मृतक आंचल के मामी की बहन मौत के बाद उसके बच्चे को संभाले हुए।
मसाला किंग सूर्यांश की पत्नी आंचल की मौत के बाद मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित मायके वालों ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए उसके घर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस और सड़क पर जाम लगाकर इंसाफ मांगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के भीतर आरोपी पति सूर्यांश की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से रविवार को शव रखकर सड़क पर इंसाफ के लिए प्रदर्शन करेंगे। मायके वालों की मानें तो सूर्यांश एमडीएच मसाले वालों का पारिवारिक है।
मृतक आंचल के पिता पवन ग्रोवर और उनकी मां निशा की पुलिस से झड़प होते हुए। बेटी के आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव ही शव उठने की बात पर पुलिस से झड़प होते हुए।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव रखकर जाम लगाने व विरोध प्रदर्शन के लिए उठे तो एसीपी नजीराबाद संतोष सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने परिजनों को पकड़ लिया। एक तरफ से परिजन तो दूसरी तरफ से एसीपी समेत अन्य पुलिस वाले स्ट्रेचर पर रखे शव को खींचते हुए।
पोस्टमाअर्म हाउस में मृतक आंचल की बदहवाश मां रीना को बेटा अक्षय संभालता हुआ। पोस्टमार्टम हाउस में बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस वालों से मां की भी जमकर हुई कहासुनी।
डीसीपी साउथ रवीना त्योगी से परिवार के लोगों की झड़प। शव रखकर धरने पर बैठे परिजनों को डीसीपी साउथ समझाते हुए। इस दौरान डीसीपी साउथ ने कहा कि मैं एक महिला हूं और महिलाओं का दर्द समझती हूं। आंचल की मौत का जिम्मेदार एक भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।
एडीसीपी मनीष सोनकर परिवार के लोगों को हाथ जोड़कर धरने से उठने को कहते हुए। इस दौरान पीड़ित परिवार की महिला ने भी कहा कि हम शव का अंतिम संस्कार तभी करेंगे जब सूर्यांश की गिरफ्तारी होगी।
बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करते परिवार और नजदीकी। इस दौरान परिवार और पुलिस के बीच झड़प होते हुए।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव रखकर जाम लगाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते परिजन। इस दौरान सड़क पर भीषण जाम लगा। एक तरफ का ट्रैफिक भी पुलिस को रोकना पड़ा।
हत्यारोपी श्रेयांश के घर के बाहर तैनात पुलिस फोर्स। परिजनों ने घर पर तोड़फोड़ और हंगामा शुरू किया तो पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस के साथ ही आरआरएफ भी घर के बाहर तैनात कर दी गई।
हत्यारोपी सूर्यांश के घर के बाहर हंगामा करते मायके पक्ष के लोग। आक्रोशित मायके वालों ने घर में खड़ी लग्जरी कार के साथ ही फर्नीचर समेत अन्य सामान तोड़ डाला। इसके बाद पुलिस ने घर पर ताला लगा दिया।