कानपुर में छेड़खानी के आरोप में एक रिक्शा चालक को मोहल्ले के लोगों ने बेरहमी से पीटा। पहले उसका हाथ रस्सी से बांधा, फिर खिड़की में बांध दिया। आधे सिर के बाल और आईब्रो पर उस्तरा चलाया। डेढ़ घंटे तक बेरहमी से थप्पड़ मारते रहे। वहां मौजूद युवक के माता-पिता बेटे को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाते रहे। घटना नौबस्ता के हनुमंत विहार की है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
'भइया मत कहो, कितने लोगों के भइया बनेंगे...'
हनुमंत विहार के नारायणपुरी की रहने वाली एक लड़की ई-रिक्शा से अपने घर आ रही थी। लड़की का आरोप है कि उसने घर के पास उतरने के दौरान पूछा- भइया कितने पैसे हो गए? रिक्शा चालक ने कहा- भइया मत कहो, कितने लोगों के भइया बनेंगे। इस बात को लेकर लड़की ने विरोध जताया तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए।
लोगों ने उसे दबोच लिया। हाथ रस्सी से बांधकर एक मकान की खिड़की से बांध दिया। इसके बाद सिर मुंडवा दिया और आईब्रो पर उस्तरा चलवाया। इतने से भी मन नहीं भरा और मोहल्ले के लोगों ने लात-घूंसों से पीटा।
इतना ही नहीं, फोन कर रिक्शा चालक के माता-पिता को भी बुला लिया। उनके सामने भी बेरहमी से पीटा। माता-पिता बेटे को छोड़ने के लिए लोगों से रहम की भीख मांगते रहे और पब्लिक पीटती रही। दंपती के गिड़गिड़ाने के बाद भी किसी का दिल नहीं पसीजा और करीब डेढ़ घंटे तक बांधकर पीटा। इसके बाद छोड़ दिया। वीडियो सामने आने के बाद हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई से पीछे हटी पुलिस, ACP बोले- तहरीर का इंतजार
रिक्शा चालक की छेड़खानी के बाद कानून को हाथ में लेने के आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन देर रात तक FIR नहीं दर्ज कर सकी। ACP नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले में तहरीर का हवाला देकर पल्ला झाड़ रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.