कानपुर के ग्रीन पार्क में श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड ने 79 रन का टारगेट दिया था। मुनावीरा ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 24 रन बनाए।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स की शुरुआत काफी धीमी रही। 5 ओवर में सिर्फ 20 रन ही बना पाई। 6वें ओवर की चौथी गेंद पर उडाना ने मस्टर्ड को आउट किया। इसके बाद से इंग्लैंड के खिलाड़ी श्रीलंकाई गेंदबाजी की फिरकी में फंसते चले गए। लगातार एक के बाद एक सारे विकेट गिर गए। इंग्लैंड 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा नहीं छू पाया। सबसे ज्यादा 15 रन कप्तान इयान बेल ने बनाए। श्रीलंकाई खिलाड़ी सनद जयसूर्या ने सबसे अधिक 4 विकेट लिये। कुलशेखरा और सिल्वा ने 2-2 विकेट लिये। जीवन मेंडिस और उडाना को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में श्रीलंका ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बना रखी। 5वें ओवर के बाद श्रीलंका को पहला झटका लगा। दिलशान 21 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्टंप आउट हुए।
13वें ओवर में थरंगा 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुनावीरा ने 24 रन बनाकर कैच आउट हो गए। 14वें ओवर की दूसरे गेंद पर जीवन मेंडिस ने शानदार छक्का जड़ा। अगली गेंद पर दो रन लेकर अपनी टीम को मैच जिताया।
मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ के लिए 2 मिनट का मौन रखा। क्वीन एलिजाबेथ का अभी हाल ही में निधन हुआ था।
LIVE UPDATE
तस्वीरों में देखें मैच के खास पल...
मैच से पहले हल्की बारिश हुई थी। जिसके चलते ग्राउंड को तिरपाल से कवर कर दिया गया था। बारिश रुकने पर पिच क्यूरेटर शिवकुमार मैच की तैयारी शुरू की। थर्ड अंपायर ने दो अंपायरों के साथ पिच का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए उतरे। इस दौरान काउंटर से कोई टिकट न मिलने से कई दर्शक मायूस होकर लौट गए।
दोनों टीमों ने मैदान पर पसीना बहाया
मैच के पहले प्रैक्टिस में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। दोनों ही टीमों ने मंगलवार को हुए मैच से पहले ही करीब 4 घंटे प्रैक्टिस की। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी कानपुर की इस उमस भरी गर्मी में थोड़ा परेशान दिखें। वहीं श्रीलंका के खिलाड़ी अपने आप को कानपुर शहर में पड़ रही गर्मी में ढाल चुके है।
श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 38 रनों से हराया था। तिलकरत्ने दिलशान और दिलशान मुनवीरा की ओपनर जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की थी।
सचिन और युवी ने गोल्फ में लगाए शानदार शॉट, सुरेश रैना सही से नहीं पकड़ सके स्टिक
कानपुर में सोमवार शाम का नजारा काफी अलग था। वहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना और युवराज सिंह समेत कई क्रिकेटर इकट्ठे हो गए। मगर, क्रिकेट खेलने नहीं, बल्कि गोल्फ खेलने के लिए। इन सुपर स्टार खिलाड़ियों ने जमकर गोल्फ खेला। इस दौरान सुरेश रैना गोल्फ का स्टिक सही से नहीं पकड़ सके। इस पर सचिन और युवराज ने उन्हें टिप्स दिए। इसका वीडियो सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
सचिन ने लगाए शानदार शॉट; युवी और बिन्नी ने भी आजमाया हाथ
वीडियो में सचिन तेंदुलकर गोल्फ का शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं। उनके अलावा युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. बद्रीनाथ और टीम के अन्य खिलाड़ी भी गोल्फ का मजा ले रहे हैं।
रैना ने लिखा- लर्निंग फ्रॉम द बेस्ट
सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "लर्निंग फ्रॉम द बेस्ट, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और एस. बद्रीनाथ।" सचिन और युवराज सिंह क्रिकेट के अलावा गोल्फ के भी माहिर खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने कई बार गोल्फ खेलते हुए अपने वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
फुहारों के बीच गंगा किनारे का उठाया लुत्फ
कानपुर में सोमवार शाम हल्की बारिश हुई। इसके बाद टीम इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी होटल से सीधे गोल्फ कोर्स पहुंचे। वहां करीब डेढ़ घंटा गोल्फ खेला। इसके बाद गोल्फ क्लब (जो की गंगा किनारे बना है) के पास गंगा के किनारे कुछ देर रुके।
क्लब के कर्मचारियों ने बताया, "सचिन, युवराज और अन्य खिलाड़ियों ने गोल्फ खेला। साथ ही खूब मस्ती की। क्लब में इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी गोल्फ खेल चुके हैं।"
रेट्रो नंबर्स पर डांस करते नजर आए युवी
युवराज सिंह ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वे पुराने बॉलीवुड सॉन्ग पर फनी डांस स्टेप करते नजर आए। इतना ही नहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर खुद युवराज के डांस का वीडियो बनाते दिख रहे हैं। जबकि इसी वीडियो में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और इरफान पठान गाना गाते दिख रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें..
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.