वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़:लग्जरी कार से चलता था चोरों का गैंग, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को बनाता था निशाना

कानपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रावतपुर थाने में अरेस्ट वाहन चोरों को गिरोह। - Dainik Bhaskar
रावतपुर थाने में अरेस्ट वाहन चोरों को गिरोह।

कानपुर की रावतपुर पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छह चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही कार और कई गाड़ियों के पार्ट्स बरामद किए हैं। शातिर चोर लग्जरी कार से घूमते थे। दिन में रेकी करने के बाद घर के बाहर खड़ी कारों को पलक झपकते ही उड़ा देते थे। चार कारें चोरी होने के बाद पुलिस हरकत में आई और गिरोह को दबोच लिया। पकड़ा गया गैंग शातिर चोरों का है। इनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

ताबड़तोड़ चोरियों के बाद पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग को दबोचा

रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि इलाके में ताबड़तोड़ कार चोरी हो रही थी। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने शातिर चोरों को सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया था। नमक फैक्ट्री चौराहा के पास बुधवार रात कार सवार चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में शातिर चोरों ने अपना नाम कन्नौज सरायमीरा निवासी अनमोल कटियार, ठठिया के राहुल कुमार, बिल्हौर के दलेल पुरवा निवासी प्रवीण कटियार, विजय उर्फ नन्हे, कानपुर देहात शिवली निवासी मुकेश कटियार, बिल्हौर मकनपुर के ताजदार हुसैन बताया। शातिरों से पूछताछ में सामने आया कि इलाके के खाली प्लाट से तीन कारों के पार्ट्स, पांच कारों की नंबर प्लेट, चाबी के गुच्छे, व गाड़ी काटने में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं।

शातिरों ने बताया कि वह अपनी कार से दिन में रेकी करते थे। इसके बाद घर के बाहर खड़ी कारों को निशाना बनाते और उसे काटकर बेच देते थे। पुलिस ने चोरों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पेशेवर चोर हैं पकड़े गए शातिर

रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर पेशेवर हैं। शातिरों के खिलाफ कई जिलों में चोरी समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि शातिर पलक झपकते ही कार का लॉक तोड़कर कार को चोरी कर ले जाते थे।

खबरें और भी हैं...