विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाने लगा है। निर्वाचन आयोग में भी तैयारियां शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक इस बार ट्रांसजेंडर की वोटर लिस्ट में इजाफा हुआ है। 2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े के दौरान कुल 207 ट्रांसजेंडर वोटर थे, वहीं अब इनकी संख्या बढक़र 256 पहुंच गई है, जोकि पिछली बार के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा है।
फर्स्ट टाइम वोटर पीछे
कानपुर में इस बार हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान 10 विधानसभाओं में 33,746 नए वोटर बने हैं। जबकि अब भी दसों विधानसभाओं में बुजुर्ग वोटर की संख्या 55,260 है। ऐसे में युवाओं को मतदान करने का प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी बढ़ गई है। वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के बाद भी वोटर बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।
5 परसेंट बढ़े वोटर
साल-2017 में कानपुर की 10 विधानसभा के मुकाबले इस बार 1 लाख 36 हजार 931 वोटर बढ़ गए हैं, जोकि पिछले बार के मुकाबले लगभग 5 प्रतिशत ज्यादा हैं। जबकि विधानसभा चुनाव-2022 में कुल वोटरों की संख्या 34.89 लाख हो गई है। इनमें 18.95 लाख पुरुष और 15.93 लाख महिलाएं शामिल हैं। सभी 10 विधानसभाओं में कुल 78,409 वोटर जुड़े हैं।
साढ़े 33 हजार नए वोटर
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार वोटरों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भी नए वोटर बनने के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई है। विधानसभा चुनाव-2017 से अब तक अलग अलग विधानसभा क्षेत्र के 33,746 नए वोटर बने हैं।
घर बैठे कर सकेंगे वोटिंग
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव-2022 में 80 साल के बुजुर्गों और दिव्यांगों को बड़ी राहत दी है। यह लोग अपने घर बैठे ही वोटिंग कर सकेंगे। इसके लिए इन्हें बूथ लेवल अफसर से फार्म-12 लेना होगा और फिर इसे भरकर देना होगा। फार्म भरने पर इन्हें सर्विस वोटर की तरह ही जिला प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट भेजेगा। एक बार पोस्टल बैलेट भेजने के बाद यह बूथ पर मतदान नहीं कर सकेंगे।
कानपुर की 10 विधानसभा सीटें
बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई, नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर और घाटमपुर।
55 हजार से ज्यादा बुजुर्ग वोटर
-80 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के 55,620 वोटर
-33 हजार युवा पहली बार देंगे वोट
-23,661 दिव्यांग वोटर
-78,409 वोटर निर्वाचन आयोग की मुहिम में बढ़े
- 1429 मतदान केंद्र
- 3702 बूथों की संख्या
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.