• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • The Situation Of Industrial Areas Is Not Improving Even After Many Meetings, Even The DM Does Not Take The Meeting, Many Responsible Officers Are Absent From The Meeting, ADM City Kanpur, Fazalganj Industrial Estate, Collectorate Kanpur, Kanpur Metro, Traffic Diversion Kanpur, Kanpur

मजाक बन रह गई उद्योग बंधु की मीटिंग:कई मीटिंग के बाद भी नहीं सुधर रहे औद्योगिक क्षेत्रों के हालात, डीएम तक नहीं लेते हैं मीटिंग, कई जिम्मेदार अधिकारी मीटिंग से रहे नदारद

कानपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फीटा उद्योग संघ के महासचिव ने बताया कि मीटिंग में लिए गए फैसलों का इंडस्ट्रियल एरिया में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। - Dainik Bhaskar
फीटा उद्योग संघ के महासचिव ने बताया कि मीटिंग में लिए गए फैसलों का इंडस्ट्रियल एरिया में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में शुरू हुई जिला उद्योग बंधु की मीटिंग मजाक बनकर रह गई है। मीटिंग में दिए गए दिशा-निर्देश सिर्फ कागजों में दर्ज हो रहे हैं। मीटिंग में डीएम के न आने से पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी भी मीटिंग में नहीं पहुंचे। एडीएम सिटी अतुल कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई मीटिंग अधिकारियों को निर्देश देकर समाप्त हो गई।

उद्यमियों में रोष
उद्योग बंधु बैठक में फीटा उद्योग संघ के महासचिव उमंग अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग में लिए गए फैसलों का इंडस्ट्रियल एरिया में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कई प्रमुख विभागों के अधिकारी भी मीटिंग में नहीं आते हैं। बुधवार को मीटिंग में विजय नगर से फजलगंज रोड की बदतर हालत को सुधारने के लिए एडीएम सिटी ने निर्देश दिए। वहीं यहां फुटपाथ पर खड़े अवैध वाहनों को हटाने के साथ ही रोड किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स भी लगाने के निर्देश एडीएम सिटी ने दिए।

रोड के बीच में ट्रांसफॉर्मर
उद्यमियों ने शिकायत करते हुए कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में बीच रोड पर ट्रांसफॉर्मर और पुराने खंभे रखे हुए हैं। इनकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। इसको देखते हुए एडीएम सिटी ने नगर निगम, पीडब्लूडी, फीटा के पदाधिकारी, पुलिस और उपायुक्त की ज्वाइंट टीम बनाकर सर्वे करने के निर्देश दिए। वहीं दादा नगर से विजय नगर पुल की सर्विस लेन को चौड़ा करने के कार्य को धीमी गति से करने पर पीडब्लूडी को अंतिम मौका दिसंबर तक दिया गया।

कलेक्ट्रेट आने से उद्यमियों ने किया मना
उद्यमी उमंग अग्रवाल ने बताया कि मेट्रो और शहर में डायवर्जन की वजह से कलेक्ट्रेट में उद्योग बंधु की मीटिंग करने पर एतराज जताया। उद्यमियों ने एक स्वर में कहा कि फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जिला उद्योग केंद्र में ही मीटिंग की जाए। एडीए सिटी ने बैठक को लेकर आश्वासन दिया कि वे डीएम से बात की फैसला लेंगे।

खबरें और भी हैं...