प्राविधिक शिक्षा विभाग नए सत्र से चार नए पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। अब छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने का कार्य किया जायेगा। इसके लिए शासन से नए कोर्सों के संचालन को अनुमति भी मिल गई है। उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) की ओर से कराई गई प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले छात्र काउंसिलिंग के माध्यम से नए कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।
नये कोर्स के लिए संस्थानों में होंगी 75 सीटें
नए कोर्सों में पीजी डिप्लोमा रहेगा। जिसमें ड्रोन टेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी और पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स हैं। शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईआरडीटी) के निदेशक मनोज कुमार ने बताया की सभी पीजी डिप्लोमा कोर्सों एक साल अवधि के हैं।
नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए कोर्सों को तैयार किया गया है। सभी को जी ग्रुप में रखा गया है, इसमें स्नातक पास अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा। पहले साल सभी कोर्सों को राजकीय संस्थानों में शुरु किया जा रहा है। शुरुआत में हर संस्थान में एक कोर्स में 75-75 सीटों को रखा गया है।
चुनिंदा शहरों में शुरु होंगे नए कोर्स
नये शुरू होने वाले पीजी डिप्लोमा कोर्स रहेंगे। यह कोर्स सिर्फ जिलों के राजकीय संस्थानों में चलेंगे। जिसके लिए साइबर सिक्योरिटी से पीजी डिप्लोमा लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, उन्नाव और मिर्जापुर में कराया जायेगा। इसी तरह इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के लिए पांच शहरों में कोर्स होगा। जिसमें लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और वाराणसी के संस्थानों में कराया जायेगा।
प्राविधिक शिक्षा विभाग के नये कोर्स राजकीय संस्थानों में डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग को भी शामिल किया गया है। जिसका पीजी डिप्लोमा अलीगढ़, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, मिर्जापुर और प्रयागराज में कराया जायेगा। इसी तरह ड्रोन टेक्नोलॉजी केलिए झांसी, आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर और अयोध्या के संस्थान शामिल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.