कानपुर समेत 13 जिलों को विकास की सौगात देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को आ रहे थे। मगर, खराब मौसम की वजह उनका दौरान कैंसिल कर दिया गया है। अब वो वर्चुअल की योजनाओं क शिलान्यास करेंगे।
14 हजार करोड़ के विकास कार्य
जनसभा में 14 हजार 429 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। यहां से 13 जिलों को हाईवे, पुल और सड़कों की सौगात देंगे। वे कानपुर से आठ हजार 406 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और छह हजार 223 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वे 12.30 बजे हेलिकॉप्टर से ही लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
25 विधानसभाओं को मिलेगी सौगात
बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में नितिन गडकरी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वे यहां से 13 जिलों को विकास की सौगात के साथ संबोधित करेंगे। इसमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई और लखनऊ शामिल हैं। इस कार्यक्रम के जरिए 25 विधान सभाएं लाभान्वित होंगी। इसमें प्रमुख रूप से कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का शिलान्यास होगा।
जीटी रोड पर बनेगा एलिवेटेड कॉरिेडोर
कानपुर के अंदर से गुजर रही जीटी रोड पर रोजाना 25 लाख से ज्यादा राहगीर जाम की समस्या झेलते हैं। शहर के अंदर से गुजर रहे 10 किमी के हिस्से को सिक्स लेन किया जाना है। ये पूरा एलिवेटेड कॉरिडोर होगा, इसकी डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है। इसमें करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
झकरकटी समानांतर पुल होगा शुरू
टाटमिल से झकरकटी के बीच लगने वाले जाम की समस्या अब दूर होने वाली है। 108 करोड़ रुपए से बनकर तैयार झकरकटी समानांतर पुल बनकर तैयार है। पांच जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस पुल का लोकार्पण करेंगे, जिसके बाद ये जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे रोजाना 10 लाख लोगों को जाम नहीं झेलना पड़ेगा।
इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
1. लेनिंग आगरा-इटावा बाईपास, एनएच-2-3490 करोड़ रुपए
2. अलीगढ़-कानपुर हाईवे खंड एनएच-34 पैकेज-2-2304 करोड़ रुपए
3. अलीगढ़-कानपुर हाईवे खंड एनएच-34 पैकेज-3-2504 करोड़ रुपए
4. झकरकटी समानांतर ओवरब्रिज का लोकार्पण-108 करोड़ रुपए
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
1. कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे-4700 करोड़ रुपए
2. हरदोई के अंतर्गत बिलग्राम से कन्नौज तक हाईवे का सुदृढीकरण-17 करोड़ रुपए
3. सीतापुर से कुरैन खंड तक हाईवे का चौड़ीकरण-506 करोड़ रुपए
4. रामादेवी से गोल चौराहा तक जीटी रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर-1000 करोड़ रुपए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.