प्रदेश के साथ ही कानपुर में निकाय चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। चुनाव कराने के लिए 6 ट्रकों से ईवीएम कानपुर पहुंचीं हैं। फिलहाल ट्रक अभी खड़े करा लिए गए हैं। गुरुवार को CSA कृषि विश्वविद्यालय में EVM को रखवाया जाएगा। इनको लाने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था।
3 राज्यों से आईं ईवीएम
निकाय चुनाव में वोटिंग के लिए कानपुर को 10,326 ईवीएम मशीन आवंटित की गई हैं। साथ ही 10,326 BU (बैलेट यूनिट) और 6027 CU (कंट्रोल यूनिट) भी मिली हैं। BU बिहार के सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, औरंगाबाद और CU आसाम के चचर, शिवासागर, बरपेटा, सोनितपुर, कैंथ, पंजाब के मोगा, पटियाला, जालंधर से लाई गई हैं। बता दें कि कानपुर में 110 वार्डों के लिए पार्षद और 2 नगर पालिका परिषद, दो नगर पंचायत पद के लिए चुनाव होना है।
वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू
नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का आरक्षण और परिसीमन अक्टूबर तक फाइनल करने पर मंथन चल रहा है। वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। वोटर लिस्ट बनाने के लिए बूथों पर BLO की नियुक्ति भी कर दी गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि सभी ईवीएम को CSA University में रखवाया जाएगा।
इन शहरों से आईं इतनी EVM
शहर- बैलट यूनिट- कंट्रोल यूनिट
मोगा- 150- 150
पटियाला- 150- 112
जालंधर- 67- 00
सुपैल- 3734- 00
मधेपुरा- 2132- 00
सहरसा- 2218- 00
कैंप मेट्रो- 00- 1671
सोनितपुर- 00- 1240
बरपेटा- 00- 1240
शिवासागर- 00- 1244
चाचर- 00- 500
2017 में इतने थे वोटर
वार्डों की संख्या- 110
पोलिंग सेंटर- 575
पोलिंग बूथ- 1817
मतदाता- 32 लाख 8 हजार
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.