• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Will Be Ready With Rs 5 Crore, Kids Zone Will Be Made For Walking And Children, Kanpur Mama Ka Talab Beautification, Mama Ka Talab News, Kanpur

मामा तालाब का ब्यूटीफिकेशन शुरू:सवा 5 करोड़ से बनकर होगा तैयार, टहलने और बच्चों के लिए किड्स जोन बनेगा

कानपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया मामा तालाब कार्य का भूमि पूजन। - Dainik Bhaskar
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया मामा तालाब कार्य का भूमि पूजन।

बदहाली और गंदगी की मार झेल रहे मामा तालाब के दिन बहुरने वाले हैं। मसवानपुर स्थित ये तालाब करीब 100 साल पुराना है। इसमें आसपास के घरों का प्रदूषित पानी और टनों कूड़ा का ढेर लगा था। शनिवार को विधायक सुरेंद्र मैथानी और केडीए वीसी ने कार्य का शिलान्यास किया। सवा 5 करोड़ रुपए से तालाब का ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा।

घूमने आ सकेंगे लोग
क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि तालाब की दुर्दशा को दूर कर अब यहां लोगों के घूमने और बच्चों के खेलने लायक बनाया जाएगा। इसके साथ ही ग्राउंड वाटर का संरक्षण करने पर जोर पड़ेगा। करीब डेढ़ लाख आबादी तालाब के सौंदर्यीकरण का लाभ उठा सकेगी।

इस प्रकार है मामा तालाब की डिजाइन।
इस प्रकार है मामा तालाब की डिजाइन।

लेकमैन ऑफ इंडिया ने तैयार किया प्रोजेक्ट
मामा तालाब के ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट को लेकमैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावद ने तैयार किया है। तालाब में हर वक्त पानी बना रहेगा, ऐसी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके अलावा आसपास के घरों का प्रदूषित पानी तालाब में गिरने से पूरी तरह रोका जाएगा।

ये कार्य किए जाएंगे
-तालाब की सफाई
-घरों से निकले वाले दूषित जल का तालाब में प्रवाह रोकना।
-प्राकृतिक पाथवे
-किड्स प्ले एरिया
-प्रवेश/निकास गेट का निर्माण
-घाट व सीढ़ी का निर्माण
-आई लैण्ड का विकास
-बाउण्ड्रीवाल रेलिंग