• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Workers Are Forced To Play On Their Lives To Beautify The Municipal Headquarters, Kanpur Nagar Nigam, Kanpur Smart City, Building Facelifting, Kanpur Mayor, Kanpur

कानपुर...विकास कार्य के लिए जिंदगी से खिलवाड़:नगर निगम मुख्यालय के रिनोवेशन में बिना हेलमेट और बेल्ट के काम कर रहे 8 से ज्यादा मजदूर

कानपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर मजदूरों को सैकड़ों फीट ऊपर चढ़ा दिया गया है। - Dainik Bhaskar
सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर मजदूरों को सैकड़ों फीट ऊपर चढ़ा दिया गया है।

मोतीझील स्थित नगर निगम मुख्यालय की बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है। लेकिन यहां कभी भी हादसा हो सकता है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर मजदूरों को सैकड़ों फीट ऊपर चढ़ा दिया गया है। 8 से ज्यादा मजदूर बिना हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट के काम कर रहे हैं। एक गलत कदम और मजदूर सैकड़ों फीट नीचे गिर सकते हैं।

अधिकारियों के सामने हो रहा काम
नगर निगम में नगर आयुक्त, महापौर से लेकर हर अधिकारी और कर्मचारी बैठते हैं। उनकी आंखों के सामने मजदूर बिना सुरक्षा बेल्ट और हेलमेट के काम कर रहे हैं। जो कभी भी हादसे को बुलावा दे सकते हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 3 करोड़ रुपये से केडीए की तरह नगर निगम की भी इमारतों को दुरुस्त और फेसलिफ्ट किया जा रहा है।

बिना मानकों के हो रहा कार्य
बिल्डिंग को फेसलिफ्ट करने के लिए लोहे के पाड़ बनाए जा रहे हैं, लेकिन बिना हेलमेट और अन्य सुरक्षा के कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। लापरवाही कर्मचारियों के लिए भारी पड़ सकती है। स्मार्ट सिटी के प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मानकों का पालन किया जाएगा। नियमानुसार ही काम कराया जाएगा। वहीं नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि बिल्डिंग को दुरुस्त करने के साथ ही लिफ्ट को भी ठीक कराया जाए। पार्किंग की व्यवस्था भी दुरुस्त की जाएगी।