कौशांबी जिला मजिस्ट्रेट ने मंझनपुर पूर्व चेयरमैन हाशमी बेगम के बेटे व सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू की 1 करोड़ 2 लाख 91 हजार की अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। मंगलवार को जारी हुए आदेश में तहसील प्रशासन को निदेशित किए गया है कि वह कुर्की कि कार्रवाई कर 25 मई तक अपनी रिपोर्ट भेजे। कार्रवाई में सपा नेता द्वारा साल 2019 में अर्जित की गई भूमि कुर्क की जाएगी।
तहसीलदार ने बुधवार को कुर्की की कार्रवाई को अमल मे लाने की बात कही है। कार्रवाई के जद मे आए सपा नेता पूर्व सरकार मे काबीना मंत्री आजम खां के करीबी बताए जाते है।
बुधवार को की जाएगी कुर्की की कार्रवाई
मंझनपुर कस्बे मे हजरतगंज मोहल्ले मे रहने वाले शबीह हैदर उर्फ मीनू पुत्र राजा हैदर समाजवादी पार्टी के नेता है। पूर्व मे माँ हाशमी बेगम चेयरमैन रह चुकी है। जिसका सारा काम शबीह हैदर उर्फ मीनू की बतौर प्रतिनिधि देखा करते थे। भाजपा सरकार मे शबीह हैदर उर्फ मीनू के ऊपर गैगेस्टर की कार्रवाई शुरू की गई थी।
जिसमें पुलिस ने सपा नेता पर गिरोह बनाकर अपराध से धन अर्जित से ग्राम सभा पाता मे आरजी संख्या 1129, 1139, 1140, 1141, एवं मंझनपुर मे आरजी संख्या 100 को साल 2019 मे खरीदा गया। जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 2 लाख 91 हज़ार रुपये आँकी गई है। जिसको जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्क करने आदेश पारित किया है।
तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के प्रति प्राप्त हो चुकी है। कार्यवाही के बाबत तैयारी की जा रही है। बुधवार को कुर्की का आदेश तामील कराया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.