कुशीनगर में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर:भाजपा से दावेदारों की सूची बढ़ी, जगह-जगह बैठकों का हो रहा आयोजन

हाटा4 महीने पहले

कुशीनगर के हाटा तहसील क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी से निकाय चुनाव में दावेदारी करने वाले लोगों की संख्या काफी दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग करा रही है। मीटिंग में टिकट देने पर चर्चा की जा रही है।

नगर पालिका हाटा व नवसृजित नगर पंचायत सुकरौली तथा मथौली में निकाय चुनाव की तैयारी में सभी दावेदार लग गए हैं। इसमें सत्ताधारी पार्टी भाजपा से दावेदारों की संख्या 15 से ऊपर है। जो सभी भाजपा के ही सिम्बल कमल के फूल से ही चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सबको प्रचार प्रसार करने के लिए कह दिया है।

हालांकि स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवारों का पत्ता नहीं खोला है। यानी कि अभी निश्चित नहीं है किस दावेदार को भारतीय जनता पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। अब भाजपा अपनी उम्मीदवार किसे बनाती है, यह देखने वाली बात होगी।

खबरें और भी हैं...