कसया में फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव:पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, कर रही मामले की जांच

कसया6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुशीनगर के कसया कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंचे नायब तहसीलदार और पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के शक्तिनगर निवासी नीलेश सिंह की 25 वर्षीय पत्नी मनीषा सिंह का शव बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला। जानकारी होने पर घटना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कसया पुलिस ने फंदे से शव को उतारवाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

एसओ बोले- मामले की जांच की जा रही है

इस संबंध में एसओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर छानबीन करने में जुटी है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।