सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से युवक की मौत:पनियहवा रेलवे स्टेशन पास हुआ हादसा, दिल्ली जा रहा था युवक

खड्डा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर खड्डा और पनियहवा के बीच अहिरौली नौका टोला ढाले पर सत्याग्रह एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस ने उसके पास मिले आधार कार्ड के आधार हो उसकी शिनाख्त राजन महतो पुत्र कंचन महतो मोतिहारी जिला संग्रामपुर बिहार के रूप में हुई है। खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।

दिल्ली जा रहा था युवक
बताते चलें कि राजन महतो पुत्र कंचन महतो मोतिहारी जिला ग्राम संग्रामपुर अपने घर से कमाने के उद्देश्य से आनंद विहार दिल्ली के लिए सत्याग्रह एक्सप्रेस से जा रहा था। ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण ट्रेन पर लटक रहा था। अचानक हाथ छूट गया और गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर मौके पर खड्डा थाना के एस आई सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अवनीश सिंह, हेड कांस्टेबल रामनिवास यादव, ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

खबरें और भी हैं...