खड्डा से दिल्ली तक मिलेगा सरकारी बस सेवा का लाभ:क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारंभ, ग्रामीण लोगों में खुशी की लहर

खड्डा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आजादी के 76 वर्ष बीत गए। इस दौरान अनेकों सरकारें आई और चली गई लेकिन खड्डा विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली तक आवागमन की डायरेक्ट सुविधा नहीं मिल सकी। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडे ने शुक्रवार की शाम 7:00 बजे राजकीय परिवहन निगम की एक बस को हरी झंडी दिखाकर खड्डा से दिल्ली तक रवाना कर क्षेत्रीय लोगों को सौंप दिया।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडे ने बताया कि खड्डा से दिल्ली तक डायरेक्ट आवागमन का कोई साधन खड्डा विधानसभा क्षेत्र से आजादी के बाद से अब तक नहीं बन सका था। इस दौरान अनेको सरकारें आई और चली गई यह बात हमको बचपन से कचोटती रहती थी क्या कारण है कि इस क्षेत्र से देश की संसद तक कोई बस सेवा नहीं चली।

मेरे बचपन का सपना साकार हो गया

जब मुझे लोगों ने विधायक के रूप में चुना तो मैंने यह समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष तथा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी के समक्ष रखी। जिस पर परिवहन मंत्री ने प्रतिदिन खड्डा से दिल्ली के लिए राजकीय परिवहन निगम की बस चलाने का आश्वासन दिया। जिसकी हरी झंडी दिखाकर मैं रवाना कर रहा हूं आज मेरा सपना साकार हो रहा है। खड्डा में रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन के लिए एसडीएम खड्डा को निर्देशित किया हूं।

जल्द ही अन्य शहरों के लिए मिलेगी बस

बहुत जल्द यहां से ठूठीबारी, नौतनवा के लिए भी बस सेवा शुरू कराकर खड्डा के विकास की मूलभूत संरचना को पूरा कराने का कार्य करूगां ।जिसके लिए प्रयासरत हूं। यह कार्य भी बहुत जल्द साकार होगा। साथ ही एनएच 28b पर सालिगपुर से मदनपुर तक एलिवेटेड सड़क बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है बहुत जल्द उस पर भी कार्य शुरू होगा ।खड्डा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं मेरे दिल में है जिन पर कार्य हो रहा है बिना कार्य कराए मैं किसी योजना को प्रसारित करना नहीं चाहता हूं।

कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

मेरा प्रयास है कि मैं जनता के विश्वास पर खरा उतर सकूं। इस मौके पर डॉक्टर निलेश मिश्रा, मनोज जयसवाल ,प्रिंस मद्धेशिया, राकेश मद्धेशिया, दुर्गेश्वर वर्मा, संतोष जायसवाल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी -जोगी जिंदाबाद के नारे लगाए।