खड्डा में पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर:पोस्टमार्टम कराने के बाद लौट रही था गाड़ी, दो व्यक्ति गंभीर रूपसे घायल

खड्डा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खड्डा नगर निवासी अजीत सिंह का पोस्टमार्टम कराने के बाद पिकअप से शव लेकर आ रही गाड़ी में एक ट्रक द्वारा ठोकर मारने के कारण पिकअप में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची खड्डा पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जाती है।

बताते चलें कि खड्डा नगर के सिविल लाइन निवासी अजीत सिंह ने अपने ही लाइसेंसी बंदूक से अपने को गोली मार लिया था जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर आ रही पीकप यूपी 57 t34 09 को खड्डा पडरौना मार्ग पर वगहवाइनार के समीप ठोकर मारने से पिकअप में सवार राकेश सिंह पुत्र छोटेलाल सिंह तथा ड्राइवर नाटे गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

सूचना मिलने के तत्काल बाद पहुंचे एसएचओ अमित शर्मा ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जाती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ खड्डा अमित शर्मा ने बताया कि ट्रक संख्या यू पी52 टी 7933को सिपाहियों ने पकड़ लिया है घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया।