कुशीनगर में गाड़ियां चुराने वाला गैंग पकड़ा:6 कार और एक बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार, ब्रेजा-क्रेटा जैसी कारों की करते थे चोरी

कुशीनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पडरौना कोतवाली पुलिस ने बिहार में चोरी करने वाले कुशीनगर के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार बोलेरो, दो लग्जरी कारें और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई है। इनके ऊपर पुलिस ने कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर के थाने ने कई मुकदमे होने का दावा किया है। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा की है।

एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पर्दाफाश कर घटना की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि कोतवाली पड़रौना टीम के साथ खड्डा एसओ व प्रभारी स्वाट अपनी टीम के साथ सर्विलांस की मदद से पडरौना के खिरकिया तिराहे और त्रिलोकपुर खुर्द बिहार सीमा के पास से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

एसपी के अनुसार उनके नाम विशुनपुरा थाना निवासी लालबाबू यादव उर्फ सुल्तान, बर्वापट्टी थानाक्षेत्र निवासी हरेश उर्फ हरीश यादव और सेवरही थानाक्षेत्र के हरिहर गुप्ता पुत्र स्व. विश्वनाथ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।

तीनों चोरों को पकड़कर थाने ले जाती पुलिस।
तीनों चोरों को पकड़कर थाने ले जाती पुलिस।

कारों पर लगाई थी फर्जी नंबर प्लेट

पुलिस कप्तान ने बताया कि तीनों की निशादेही पर चोरी की 6 चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी। बरामद वाहनों में ब्रेजा कार जिसपर फर्जी नम्बर नम्बर प्लेट पर BR 33 AS 5075 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर व बोलेरो फर्जी नम्बर प्लेट BR 01 PE 3457 थाना पडरौना कुशीनगर से चोरी गयी थी।

गाड़ियों पर लगा रखी थी फर्जी नंबर प्लेटें

आरोपियों से क्रेटा सफेद रंग की बिना नम्बर, दो बोलेरो सफेद रंग की बिना नम्बर, बोलेरो पिकप सफेद रंग फर्जी नम्बर प्लेट BR 1 GE 054 के साथ एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की जिसका चेचिस नंबर मिटी हुई बरामद की। तीनों आरोपियों पर पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...