कुशीनगर में शुक्रवार को कई क्षेत्रों में सुबह से ही हल्की बारिश होने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भट्ठे पर काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। तीनों को माथौली सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों ने तीनों की हालत को ज्यादा गंभीर नहीं बताया हैं। भट्ठे की चिमनी से आकाशीय बिजली टकराने से चिमनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लोहेपार टोला महतो में मुजहना निवासी बब्लू सिंह का ईंट भट्ठा है। शुक्रवार सुबह कुछ मजदूर कोयला भराई का कार्य कर रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से ईंट चिमनी ध्वस्त हो गई। वहीं फतेहपुर निवासी तीन मजदूर सोनू पुत्र जगतपाल, सियासत पुत्र रामरतन और संदीप पुत्र रमेश घायल हो गये। मजदूरों ने बताया कि जब आकाशीय बिजली गिरी तो आसपास जोरदार धमाका हुआ। जिससे बगल के गांव में हड़कंप मच गया।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। आकाशीय बिजली गिरने से भले ही जनहानि नहीं हुई, लेकिन चिमनी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे भट्ठा मालिक का लाखों रुपये का नुक़सान होने की बात बताई गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.