कुशीनगर के फाजिलनगर ब्लॉक में जर्जर भवन और बेहाल कार्यालय को सुधारने के लिए एक पहल हुई है। जिसमें फाजिलनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास व ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम से मिलकर फाजिलनगर को मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित किये जाने के संबंध में एक पत्रावली सौंपी है। जिसके बाद लोगों को अब फाजिलनगर विकासखण्ड के दिन बदलने की उम्मीद लगाए हैं।
लगभग दो माह पूर्व जिले के भ्रमण में पहुंची राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम फाजिलनगर ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेने पहुंची थीं। उसी दौरान कार्यक्रम के बाद ब्लॉक प्रमुख उर्मिला जायसवाल ने ब्लॉक परिसर में बने जर्जर भवनों सहित कार्यालय के तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे ध्वस्त कराकर नये भवन के निर्माण की मांग किया था।
इसके अलावा ब्लॉक परिसर में आधुनिक सभागार के निर्माण की भी मांग किया। ब्लॉक परिसर के निरीक्षण के बाद उन्होंने यहां नये भवन के निर्माण का स्टीमेट सहित अन्य विकास के लिए पत्रावलियां तैयार कर भेजने को कहा था। इसके बाद खंड विकास कार्यालय ने नव निर्माण के लिये कुल 1 करोड़ 91 लाख का स्टीमेट किया है।
अब ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने स्थानीय प्रधानसंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, भाजपा नेता विनय तिवारी व विजय कुमार मिश्रा के साथ राज्यमंत्री के लखनऊ आवास पर पहुच कर स्टीमेट को सौंपा। राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस निर्माण के लिये विभाग द्वारा धन जारी हो जायेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.