सवालों के घेरे में कुशीनगर मुठभेड़:तीन मार्च को दुकान में हुई चोरी की वारदात की तहरीर पर 19 दिन बाद दर्ज किया गया मुकदमा

कुशीनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी बदमाश। - Dainik Bhaskar
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी बदमाश।

कुशीनगर के खड्‌ढा थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस की शातिर चोरों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक चोर गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने साउंड सिस्टम के साथ चोरी करने के उपकरण व अवैध असलहे बरामद किए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं पड़ताल में पुलिस की कहानी और घटना की हकीकत में काफी अंतर दिख रहा है। इसके बाद से पूरा मामला ही सवालों के घेरे में घिरता नजर आ रहा है।

आपको बताते हैं पूरी घटना

कुशीनगर जिले की पुलिस ने रविवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए मुठभेड़ की बात कही। उसमें बताया कि पुलिस ने तीन मार्च का खड्‌डा थाना क्षेत्र के मठिया बुजुर्ग चौराहे पर डीजे की दुकान में हुई चोरी के संबंध में 19 दिन बाद दर्ज मुकदमे का खुलासा किया। साथ ही इस चोरी में गायब सामानों की भी रिकवरी पुलिस ने दिखाई।

पुलिस ने अपनी कहानी में बताया कि शनिवार रात खड्डा इलाके के पनियहवा पुल के पास पुलिस और चोरों से मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस के अनुसार चार थानों खड्डा, हनुमानगंज, पडरौना, जटहा की पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इसमे पुलिस ने एक महराजगंज के कोठीभार थानाक्षेत्र के आरोपी इन्नर चौधरी को पैर में गोली मारकर घायल किया। वहीं खड्डा थानाक्षेत्र के दो आरोपी गोविंद पटेल और अंकित पाण्डेय को गिरफ्तार करने की बात कही।

चोरी के मामले में दी गई तहरीर। जिसमें 22 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया।
चोरी के मामले में दी गई तहरीर। जिसमें 22 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया।

दुकान में चोरी की कहानी, शिकायतकर्ता की जुबानी

पुलिस की ओर से लिखे गए मुकदमे में शिकायतकर्ता प्रिंस से फोन पर बात की गई। उसने बताया कि उसकी दुकान खड्‌डा थानाक्षेत्र के मठिया बुजुर्ग चौराहे पर हनुमान मंदिर के बगल में है। तीन मार्च को अज्ञात चोरों ने दुकान में चोरी कर ली। इस दौरान करीब पांच लाख का सामान गायब हो गया। हमने तीन मार्च को ही खड्‌डा थाने में लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। प्रिंस ने बताया कि इसके बाद बाबाओं और तांत्रिकों के पास दौड़ लगाने लगा। इसके बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ।

उसने बताया कि किसी ने हमारे साउंड सिस्टम के बारे में जानकारी दी। इसके एवज में 50 हजार रुपए मेरे खर्च हुए। 22 मार्च को खड्‌डा नगर के एक मकान में साउंड सिस्टम के होने की बात पता चली। इसके बाद मैने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान के साथ कुछ लोगों को थाने ले आई। 22 मार्च को भी खड्‌डा नगर एसएचओ ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही। कहा कि किसी को सामान पकड़े जाने की बात मत बताना। कहना कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ सामान बरामद किया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस की ओर से जारी किया गया प्रेस नोट।
मुठभेड़ के बाद पुलिस की ओर से जारी किया गया प्रेस नोट।

मामले को अपने स्तर से दिखवाएंगे: एसपी

तीन मार्च को हुई चोरी की घटना में तहरीर मिलने के 19 दिन बाद मुकदमा दर्ज होने और शिकायतकर्ता की ओर से रिकवरी कराने के दावों पर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जैसवाल अपने स्तर से मामले को दिखवाने की बात कही। यही नहीं शिकायतकर्ता को एसपी कार्यालय में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाने को कहा।

पुलिस मुठभेड़ के बाद बरामद डीजे सिस्टम।
पुलिस मुठभेड़ के बाद बरामद डीजे सिस्टम।

चार थानों की पुलिस के मुठभेड़ पर उठे सवाल

जिले के चार थानों की पुलिस की ओर से हुए मुठभेड़ और उसकी वास्तविकता को देखकर कई सवाल उठ रहे हैं। आखिर तीन मार्च को हुई चोरी में खड्‌डा पुलिस ने 19 दिन बाद मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया। साथ ही चार थानों की पुलिस मिलकर मुठभेड़ होती है लेकिन पुलिस के अधिकारी इससे अंजान हैं।