कुशीनगर में अधिशासी अभियंता समेत तीन पर एफआईआर:डीएम ने हड़ताली कर्मचारियों पर शुरू की कार्रवाई, संगठनों का प्रदर्शन जारी

कुशीनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुशीनगर में बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की जिला इकाई का शनिवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। नगर के बिजली घर में संगठन के पदाधिकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार चौबे ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। संचालन जेई मुन्ना कुमार ने किया।

जनपद में बिजली समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने शनिवार को कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने ट्रांसमिशन केंद्र के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह और टेक्निकल ग्रेड 2 ट्रांसमिशन के जय नारायण यादव के खिलाफ कसया थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

डीएम ने चेतावनी देते कहा कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा अहिरौली बाजार के सब स्टेशन ऑपरेटर सुधीर गुप्ता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया।

आंदोलन में सहायक अभियंता पप्पू जायसवाल, चंदन सिंह, अशोक कुमार, तुषार सिंह, ऋषभ श्रीवास्तव, डीएन सिंह, रामशब्द, पंकज कुमार, जेई मुन्ना कुमार, यशवंत कुशवाहा, शैलेश यादव, प्रसुन्न श्रीवास्तव, विनय कुमार, अरविंद कुमार, त्रिगुनायक, शशि कपूर, अरुण वर्मा, शैलेश दुबे, विजय सिंह, सिकंदर, रामविलास खरवार, राजेश गुप्ता, राशिद सागर, संतोष, राजन चौहान और मनीष सागर आदि मौजूद रहे।