चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कुशीनगर जिले के डीएम रमेश रंजन और सीडीओ गुजन द्विवेदी ने बासी नदी का निरीक्षण किया। जिसके बाद नदी की सफाई के लिए जिला प्रसासन के साथ आम लोगो से श्रमदान करने की डीएम ने अपील की ताकि बासी नदी को पुनः अपने पुराने रूप में लाया जा सके।
बांसी नदी की सफाई हेतु सुबह से ही सफाई कर्मी लगाए गए थे। डीएम ने चल रहे कार्यो का नदी घाट पर पहुच निरीक्षण किया। नक्शे पर नदी की स्थिति देखी और पास ही स्थित शिव मंदिर के बारे में जानकारी ली। पौराणिकता जानी और आगे मंदिर स्थित गुफा का भी निरीक्षण किया गया। बासी तट पर पहुच डीएम ने खुद श्रम दान करते हुए जलकुंभी की सफाई करने हेतु नदी के पानी मे उतर गए। जिसके बाद मौके पर पहुची सीडीओ के साथ अन्य अधिकारी भी नदी में सफाई के लिए उतर गए। सभी नदी की जलकुंभियों के सफाई में लग गए। डीएम रमेश रंजन ने आस पास के स्थानीय लोगो को नदी की सफाई हेतु अपील भी की। अधिकारियों को पौराणिक नदी की सफाई, जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए।
डीएम रमेश रंजन ने बांसी नदी को पौराणिक और महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि नदी की सफाई का प्रयास किया जा रहा है, जिससे नदी वापस अपने सामान्य प्रवाह में आ सके। मीडिया के माध्यम से नदी की सफाई से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए, ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रोत्साहित किया जाए। इसकी सफाई से सबको फायदा है।
इस अवसर पर ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, डीपीआरओ अभय यादव, उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड महेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई, खण्ड विकास अधिकारी, के साथ कई अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.