कुशीनगर के शाहपुर में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ:पहले ही दिन शाहपुर ने बतरौली को 25-21 से हराकर फहराया परचम

कुशीनगर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुशीनगर के कसया नगर क्षेत्र के गांव शाहपुर वार्ड नं 9 बाला साहब देवरस नगर के खेल मैदान पर दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें जिले की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे सांसद विजय कुमार दुबे ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन भी किया गया।

प्रतियोगिता के पहले राउंड में पहला मैच बतरौली और शाहपुर के बीच खेला गया। इसमें शाहपुर की टीम ने बतरौली की टीम को 25-21 से हराया। इस तरह शाहपुर की टीम ने बतरौली को चार प्वाइंट से हराकर जीत हासिल किया। विजेता शाहपुर व उपविजेता बतरौली की टीम को समाजसेवी व भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने नकद रकम व स्मृति चिह्न देकर हौंसला अफजाई किया।

हर संभव मदद देने के लिए संकल्पित
मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि मुझे खेल व खिलाड़ियों से बहुत लगाव है। खेल प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी क्षेत्र, प्रदेश व राष्ट्र का नाम विश्व फलक पर रोशन करें। उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। सरकार खेल खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने के लिए संकल्पित है।

आयोजक मंडल पदाधिकारियों को दी बधाई
उन्होंने कहा कि गांव, जिला, प्रदेश व राष्ट्र स्तर के अलावा खेल के विभिन्न विधाओं में विश्व में भारत का नाम चमकाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अंत में उन्होंने खिलाड़ियों व आयोजक मंडल पदाधिकारियों को बधाई दी। इसमें जिला कबड्डी कोच नरसिंह शर्मा ने रेफरी, गोपी व आदर्श ने स्कोरर की भूमिका निभाई।अंत में आयोजक राधेश्याम गोंड ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर हाटा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, नगर मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, ओमप्रकाश वर्मा, अनिल पांडेय,हियुवा चमन प्रकाश यादव, आशुतोष पाण्डेय, अभय प्रताप राव, डा.अमृतांशु शुक्ल, विनोद गिरी, अधिवक्ता शेषनाथ दुबे , अनिल जायसवाल , अनुराग दुबे गौरव सिंह, प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।