कुशीनगर। सुबे सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर मे थे। सर्किट हाउस मे गार्ड आफ आनर की सलामी लेने के बाद वह सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुचे जहां जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरुरी निर्देश दिये।
कार्य की होनी चाहिए सराहना
समीक्षा बैठक मे मंत्री ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर अधिकारी टीम बनाकर व जनप्रतिनिधिगणों से समन्वय स्थापित कर कार्य करे ताकि कार्यो मे शत प्रतिशत गुणवत्ता हो। उन्होने कहा कि जनपद मे जहां कुछ अच्छे कार्य हुए है उसकी सराहना होनी चाहिये लेकिन कुछ कार्यो मे सुधार की जरूरत है। उन्होने जून माह तक बाढ बचाव संबंधित कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि कुशीनगर जनपद सीमावर्ती जनपद है इस लिए शराब, गौ तस्करी के रोक पर मजबूती से कार्य करें। गन्ना मंत्री ने बडी बारीकी से सभी विभागों के साथ साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बीच बीच मे आवश्यक निर्देश देते रहे।
जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे यहा उन्होंने हेल्प डेस्क, कोविड टीकाकरण केन्द्र, एसएनसीयू वार्ड, आईसीयू वार्ड का किया निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। दवा काउंटर पर दवा की स्थिति देखी और पीकू वार्ड का निरीक्षण करने के बाद सीथे रविन्द्र नगर स्थित पावर हाउस पहुचे और बिजली की खपत, आपूर्ति आदि से संबंधित जानकारी हासिल की। उन्होने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से शिकायतो का निस्तारण, फोन नही उठाने की समस्या, ट्रांसफॉर्मर की स्थिति आदि के संबध मे पूछताछ किया।
फरियादियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी
पडरौना तहसील का किया निरीक्षणगन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री पडरौना तहसील पहचुकर उपजिलाधिकारी कक्ष, तहसीलदार कक्ष , आईजीआरएस निस्तारण, राजस्व अभिलेखागार, स्टोर रूम आदि का बडी ही गहनता से निरीक्षण किया। यहा उन्होंने शिकायतो की स्थिति जानने का प्रयास किया। फरियादियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और मामले को निस्तारित करने का आदेश उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को दिया। मंत्री ने तहसील भवन के जर्जर हिस्से को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश देते हुए आम जनमानस की सुविधा के लिए तहसील परिसर में पेय जल सुविधा, हैंड पम्प, प्रसाधन आदि को तत्काल ठीक करवाने के आदेश दिये। इसके बाद मंत्री विशुनपुरा स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किये और किसानो के हित मे अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
ये सभी रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, सांसद विजय दूबे, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, मोहन वर्मा, सुरेन्द्र कुशवाहा, विवेकानंद पांडेय, विनय गोड व विधायक डा0 असीम राय केअलावा जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, सीडीओ अनुज मलिक, एडीएम देवीदयाल वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.