बेसिक शिक्षा विभाग कुशीनगर की मेजबानी में जनपद मुख्यालय स्थित जिला स्टेडियम में तीन दिवसीय मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और महराजगंज के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें सरिता ने स्वर्ण पदक जीता।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। परेड की सलामी ली और गत मंडल चैंपियन सायदा खातून को प्रज्जवलित मशाल सौंपी। तमकुही ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय करमैनी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
प्रतियोगिता का प्रथम स्वर्ण पदक जीतकर कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर दुदही की छात्रा सरिता निषाद ने कुशीनगर जनपद का मान बढ़ाया। मुख्य अतिथि एमएलसी रतनपाल सिंह ने मेधावी बाल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति रुचि और साथ-साथ अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है।
खेल की महत्ता बताई
सहायक शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला। जूनियर स्तर 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में कुशीनगर की सरिता निषाद प्रथम, महराजगंज की कांति द्वितीय, प्राथमिक 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग देवरिया के किताबुद्दीन प्रथम, गोरखपुर के सत्यम द्वितीय, मानचित्र कुशीनगर की चांदनी प्रथम, देवरिया की साक्षी गोस्वामी द्वितीय, प्रा. 100 मीटर दौड़ बालक गोरखपुर के सचिन, कुशीनगर के विनय द्वितीय, बालिका वर्ग में कुशीनगर की वंदना प्रथम, देवरिया की अनामिका द्वितीय जू. 100 मीटर दौड़ बालक देवरिया के शुभम, महराजगंज के दीपक द्वितीय स्थान पर रहे।
यह लोग रहे मौजूद
खेल संयोजक बीईओ अजय कुमार तिवारी, बीईओ पंकज सिंह, खेल सचिव बीईओ देवमुनि वर्मा, नोडल बीईओ देवचंद चंद, व्यायाम शिक्षक गण अनिल कुमार मिश्र, अमित श्रीवास्तव, रेनूबाला सिंह, रीना सिंह, शर्मिला यादव, संजय सिंह, श्रवण यादव, धनन्जय मिश्र, अनुदेशकगण रवीश कुमार, श्यामानन्द यादव, अमित कन्नौजिया, विनोद कुमार, पुण्य प्रकाश गिरी, उमेश कुमार, शक्ति नारायण सिंह, राजेश यादव, सुमंत यादव, राकेश कुमार, वीरेंद्र व अरविंद दुबे आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.