कुशीनगर में प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट की रफ्तार तेज:एसडीएम ने विकास कार्यों का लिया जायजा, विश्व बैंक ने 12.43 करोड़ रुपये किया है स्वीकृत

कुशीनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड बैंक की सहायता से कुशीनगर में प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में कार्य को तेज करने के लिए प्रशासन कमर कसी हुई है। जिसके तहत विपश्यना केंद्र में चल रहे निर्माण कार्यों का एसडीएम कसया रत्नीका श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अति शीघ्र कार्य करने का निर्देश दिया।

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण कुशीनगर में पर्यटन विकास को लेकर वर्ल्ड बैंक ने प्रो-पुअर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का कार्य शुरू किया है। इसके लिए विश्व बैंक ने 12.43 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। इसमें बौद्ध विपश्यना केंद्र , फूड प्लाजा, राही पर्यटक आवास गृह और पर्यटक कार्यालय का सुंदरीकरण कार्य चल रहा है। इस कार्य को दिसबंर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था।

अब तक सिर्फ लगभग 70 प्रतिशत निर्माण कार्य ही हुआ है। विपश्यना केंद्र में दो तालाब, एक ग्रुप मेडिटेशन माउंट और 12 एकल विपश्यना स्थल के साथ ही फव्वारे बनाए जाने हैं। इस निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने कसया एसडीएम पहुंची। जहां निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देखकर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित एजेंसी से अति शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान पर्यटक सूचना अधिकारी डा. प्राण रंजन, एई जीडीए राजबहादुर सिंह, टीएसयू (टेक्निकल स्पोर्ट यूनिट) के सिविल इंजीनियर लालबाबू दूबे, केके कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर सीपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।