यूपी में ट्रेन में नमाज का VIDEO:पूर्व BJP विधायक ने शूट किया; कहा- मुझे कोच से उतरकर दूसरे से जाना पड़ा

कुशीनगर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुशीनगर के खड्‌डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 4 लोगों ने स्लीपर कोच के गलियारे में चादर बिछा रखी है। उस पर बैठकर नमाज पढ़ रहे हैं।

वहीं, एक व्यक्ति लोअर बर्थ पर बैठा हुआ है। वह आने-जाने वाले यात्रियों को रोक रहा है। कह रहा है कि, "रुक जाओ, अभी थोड़ी देर बाद जाना, नमाज चल रही है।" इस दौरान कई यात्री कतार के उस पार खड़े दिखाई दे रहे हैं। घटना गुरुवार की है।

खबर में पोल है। आगे बढ़ने से पहले आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

बीजेपी के पूर्व विधायक ने बनाया वीडियो
फिलहाल, नमाज पढ़ने वाले लोग कहां के हैं, यह पता नहीं चल सका है। इस वीडियो को खुद भाजपा के पूर्व विधायक ने बनाया और GRP को भेज दिया। वीडियो वायरल होने के बाद RPF ने वीडियो की जांच करने की बात कही है।

4 लोगों ने ट्रेन के गलियारे में चादर बिछाकर नमाज अदा की। यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने पर भी रोक लगा दी थी।
4 लोगों ने ट्रेन के गलियारे में चादर बिछाकर नमाज अदा की। यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने पर भी रोक लगा दी थी।

पूर्व विधायक बोले- यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने नहीं दे रहे थे
पूर्व बीजेपी विधायक दीप लाल भारती ने बताया, "20 अक्टूबर को मैं खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। इसलिए सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) पकड़ी। यह ट्रेन बिहार के रक्सौल से होकर दिल्ली जा रही थी। खड्डा स्टेशन पर सत्याग्रह 3 मिनट के लिए रुकी थी। जैसे ही ट्रेन पर चढ़ने के लिए आगे बढ़ा। देखा कि अंदर से कुछ लोग यात्रियों को चढ़ने से मना कर रहे हैं।"

जितने देर तक यह नमाज चली, उतनी देर तक कोच में किसी को नहीं आने दिया।
जितने देर तक यह नमाज चली, उतनी देर तक कोच में किसी को नहीं आने दिया।

दीप लाल भारती ने कहा, "भीड़ अधिक होने के चलते किसी तरह अंदर पहुंचा। कोच के गलियारे में चार लोग नमाज पढ़ रहे थे। मुझे वहां से जाने पर रोक दिया। इसके बाद मैंने वीडियो बनाया और GRP को भेजा दिया। इसके बाद मुझे खुद कोच से बाहर उतरकर दूसरे अपने कोच में जाना पड़ा।"

पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने कहा कि वे लोगों को ट्रेन पर चढ़ने भी नहीं दे रहे थे।
पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने कहा कि वे लोगों को ट्रेन पर चढ़ने भी नहीं दे रहे थे।

वीडियो की जांच में जुटी रेलवे पुलिस
रेलवे पुलिस फोर्स कप्तानगंज के इंचार्ज समय सिंह ने बताया कि वीडियो को पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने बनाया है। शिकायत भी उन्होंने ही की बै। मामला GRP पुलिस का है। इनके साथ RPF भी मिलकर जरूरी सूचना जुटा रही है। वीडियो की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी के पूर्व विधायक ने रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
बीजेपी के पूर्व विधायक ने रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की जानकारी दी।

कोच में बैठे एक यात्री ने बताया कि खड्‌डा स्टेशन पर 4 लोगों ने ट्रेन के गलियारे चादर बिछाकर नमाज पढ़ी। लोअर बर्थ पर बैठा एक व्यक्ति यात्रियों को आने-जाने से रोक रहा था। जब तक उन लोगों ने नमाज पढ़ी, हम लोग शांति बनाए रखे।

लोअर बर्थ पर बैठा एक व्यक्ति यात्रियों को आने-जाने से रोक रहा था।
लोअर बर्थ पर बैठा एक व्यक्ति यात्रियों को आने-जाने से रोक रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह से पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने पर लोगों को असुविधा हो रही है। सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए।

इसके पहले भी इन सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ी गई...

प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर हुई थी नमाज
प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर भी बीते दिनों नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था। उस वक्त GRP-RPF के जवान भी वहीं मौजूद थे, लेकिन किसी ने नहीं रोका। नमाज का वीडियो भी सामने आया था। इसमें एक मौलाना नमाज पढ़वाते हुए दिख रहा था। उसके पीछे खड़े करीब 15 लोग भी नमाज पढ़ते दिखे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

लुलु मॉल में 13 जुलाई को पढ़ी गई थी नमाज

लखनऊ के लुलु मॉल में बीती 13 जुलाई को एक वीडियो सामने आया। इसमें खुले में यानी पब्लिक प्लेस में लोग नमाज पढ़ते नजर आए थे। इस दौरान मॉल में लोग आ-जा भी रहे थे। लुलु मॉल के जनरल मैनेजर ऑपरेशंस समीर वर्मा ने पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "हम देखेंगे। कंपनी के पॉलिसी के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी।" यहां पढ़ें पूरी खबर..

खबरें और भी हैं...