कुशीनगर के ब्लॉक पडरौना के ग्राम पंचायत रहसू की प्राथमिक पाठशाला में क्षय रोग जागरूकता शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरडी कुशवाहा टीम ने मरीजों की जांच कर दवाइयां दीं।
स्वास्थ्य शिविर एवं टीबी जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रहसू के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा सोनू और परशुराम श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही साथ कुछ व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने 2,030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का संकल्प लिया है। जिस कारण टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति की सघनता से जांच हो रही है। उसका निशुल्क इलाज सुनिश्चित करते हुए पौष्टिक आहार के लिए मासिक सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही साथ समाज के वरिष्ठजनों को टीवी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
इस अवसर पर तेज नारायण श्रीवास्तव, नव्या, छाया, मोनिका, अमन, सागर पांडे, डॉ धीरज सिंह एमओ कठकुइयां, फार्मासिस्ट राकेश बहादुर, एसटीएलएस, विशाल जायसवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आरपी भट्ट, डॉ जितेंद्र मिश्रा, डॉ यशवंत भट्ट, डॉक्टर धर्मपाल भट्ट, आशा विभा मिश्रा, आशा शकुंतला देवी, दिग्विजय नाथ तिवारी, स्वीपर मदन, वार्ड बॉय जिला टीवी हॉस्पिटल राजा, संगिनी सुमन तिवारी, आंगनबाड़ी बिंदा देवी, मालती मिश्रा, अमरेज मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा और योगेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.